जन्म प्रमाण पत्र बनाने में सुबिधा शुल्क मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Jul 11, 2024 - 08:09
 0  29
जन्म प्रमाण पत्र बनाने में सुबिधा शुल्क मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Follow:

जन्म प्रमाण पत्र बनाने में सुबिधा शुल्क मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

कायमगंज/ फर्रुखाबाद। सुबिधा शुल्क मांगने का आरोप लगाने वाली एक और महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। जबकि महिला के पति व आशा के बीच की भी बातचीत का आडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला आशा के ऊपर 500 सौ रुपए जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर सुबिधा शुल्क मांगने का आरोप लगा रही है। जबकि आडियो में आशा व महिला के पति के हुई बातचीज में आशा कह रही प्रमाण पत्र बनवाने में तीन सौ रुपए आनलाइन, दो सौ रुपए सीएचसी में तैनात जन्म प्रमाण पत्र के पटल को देख रहा कर्मचारी को देना पड़ता है।

जबकि 100 रुपए सीएचसी में दूसरे कर्मचारी को देना पड़ता है। यह वीडियो क्षेत्र के गांव नरैनामऊ की महिला का बताया जा रहा है। यह वीडियो कब का है यह जांच का विषय है। हालाकि इस वीडियो की आपका अपना अखवार दैनिक यूथ इंडिया पुष्टि नहीं करता है। बताया गया कि सुबिधा शुल्क मांगने को लेकर 6 जुलाई को तहसील प्रशासन से भी शिकायत की गई थी। सवाल यह है कि आखिरकार जन्म प्रमाण पत्र में सुबिधा शुल्क मांगने का सिलसिला कब थमेंगा।

बीते दिवस नगर की एक महिला का भी सीएचसी में तैनात कर्मचारी पर सुबिधा शुल्क मांगने का आरोप लगाने वाला वीडियो वायरल हुआ था। लेकिन अभी तक संबंधित पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब देखना होगा कि महिला द्वारा लगाया आरोप का वीडियो व पति व आशा की बातचीत का आडियो के सामने आने पर स्वास्थ विभाग क्या कार्रवाई करता है।