कासगंज जिलाधिकारी ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्थाओं को परखा।

Jul 8, 2024 - 18:59
 0  15
कासगंज जिलाधिकारी ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्थाओं को परखा।
Follow:

जिलाधिकारी ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्थाओं को परखा।

बच्चे देश का भविष्य है, इनकी शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाये-जिलाधिकारी बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ ही अच्छे संस्कार भी दें-जिलाधिकारी

जिले के समस्त विकास खण्डों के परिषदीय विद्यालयों का प्रातः अधिकारियों के माध्यम से औचक निरीक्षण कराकर प्राप्त की आख्या।

 कासगंज: जिलाधिकारी मेधा रूपम ने आज प्रातः 8ः30 बजे, तहसील कासगंज क्षेत्र की प्राथमिक पाठशाला ग्राम भामो, व उच्चतर प्राथमिक पाठशाला वाहिदपुरमाफी में जाकर औचक निरीक्षण किया। विद्यालयों में उपस्थित छात्र छात्राओं से बातचीत की और उनसे पाठ्य पुस्तक पढ़वा कर गणित के सवाल भी पूंछे। जिलाधिकारी ने विद्यालयों के रसोई घर व शौचालयों व साफ सफाई का गहन निरीक्षण किया। मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता बनाये रखने के लिये निर्देश देते हुये प्रयुक्त सामग्री और मसालों आदि के सम्बंध में पूंछताछ की। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इनकी शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाये। विद्यालय परिसर में बच्चों के पठन पाठन के लिये अच्छा माहौल बनाकर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। बच्चों को अच्छे संस्कार भी दिये जायें। विद्यालयों में बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति बनाये रखी जाये। जिलाधिकारी ने मध्यान्ह भोजन रजिस्टर, शिक्षकों व बच्चों के उपस्थिति रजिस्टरों को भी चैक किया और निर्देश दिये कि बिना अनुमति के गैर हाजिर शिक्षकों के विरूद्व कार्यवाही की जाये। इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी कर परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता परखने एवं बच्चों व शिक्षक, शिक्षिकाओं की उपस्थिति व विद्यालयों की स्थिति चैक करने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से सोमवार को प्रातः 8 बजे जनपद कासगंज के समस्त विकास खण्डों के विद्यालयों का औचक निरीक्षण कराकर आख्या प्राप्त की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि बच्चों की शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाना अनिवार्य है। इसमें कोई भी लापरवाही न बरती जाये।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो