SSP एटा ने आरक्षी के स्थानांतरण पारदर्शिता हेतु अपनाया गया लॉटरी सिस्टम
 
                                एटा– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में जनपद में आरक्षी, मुख्य आरक्षी के स्थानांतरण में शुचिता एवं पारदर्शिता हेतु अपनाया गया लॉटरी सिस्टम।
समयावधि पूर्ण होने पर लॉटरी सिस्टम के तहत पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता रखते हुए गठित समिति के सम्मुख आरक्षी, मुख्य आरक्षी एवं महिला आरक्षियों के किए गए स्थानांतरण।
आज दिनांक 04.07.2024 को पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों में समयावधि पूर्ण कर चुके आरक्षी, मुख्य आरक्षी एवं महिला आरक्षियों के स्थानांतरण में पूर्ण रूप से पारदर्शिता रखने हेतु लॉटरी सिस्टम के तहत स्थानांतरण किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा स्थानांतरण हेतु एक समिति गठित की गई जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) योगेन्द्र सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर अमित राय सम्मलित रहे।
गठित समिति के सम्मुख लॉटरी सिस्टम के तहत आरक्षी, मुख्य आरक्षी एवं महिला आरक्षियों द्वारा स्वयं डिब्बे में बंद पर्ची उठाई गई, जिसमें पर्ची पर अंकित थाने पर संबंधित कर्मचारी का स्थानांतरण किया गया। लॉटरी सिस्टम के तहत कुल 103 आरक्षी/मुख्य आरक्षी एवं 16 महिला आरक्षियों का स्थानांतरण किया गया।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 







 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            