हाथरस(सिकंदराराऊ) सत्संग समापन के बाद भगदड़ से हुआ बड़ा हादसा।

Jul 3, 2024 - 09:24
 0  37
हाथरस(सिकंदराराऊ) सत्संग समापन के बाद भगदड़ से हुआ बड़ा हादसा।
Follow:

हाथरस(सिकंदराराऊ) सत्संग समापन के बाद भगदड़ से हुआ बड़ा हादसा। दिनांक 02 जुलाई 2024 को सिकंदराराऊ के पास मुग़लगडी पर नारायण साकार हरि (भोले बाबा) का सत्संग सुबह से शुरू था भोले बाबा के सत्संग में लाखों की संख्या में अनुयायियों के पहुंचने की संख्या थी अपराह्न 1:30 बजे समापन के बाद पंडाल के दूसरी तरफ भगदड़ मची जिससे अबतक 116 की मौत की आशंका जताई गई हैं आपको बता दें भोले बाबा के सत्संग में किसी प्रकार का कोई ढोग पाखंड आजकल देखने को नहीं मिला न ही कोई चढ़ावा देखने को मिला है लोग श्रद्धा भाव से सत्संग सुनने आते है प्रशासन की परमिशन के बाद ही भोले बाबा का आयोजन जगह जगह होता रहा है जिसमें सैकड़ों की संख्या में सेवादार बखूबी ड्यूटी को निभाते हैं उसके बाद भी यह घटना एक दिल दहला देने वाली हुई हैं जिसमें सैकड़ों की संख्या में अनुयायियों की मौत हुई हैं जिसमें जनपद एटा, कासगंज से लेकर पड़ोसी जनपद के अनुयायी शामिल है।अब तक जनपद कासगंज से 09 व एटा से 06 महिलाओं व बच्चों की मौत की पुष्टि हुई हैं जिसमें कहीं न कहीं प्रशासन पर उंगली उड़ती हैं अगर समय रहते व्यवस्था को अंजाम दिया होता तो यह बड़ा हादसा होते होते टल जाता हादसे में मृतकों की संख्या निम्न हैं 1- सीमा देवी पत्नी सोनपाल निवासी नगला खजली सोरों कासगंज, 2-युवांस पुत्र प्रेम सिंह निवासी नोरथा बहेड़िया कासगंज ,3-मुन्नी देवी पत्नी तोताराम निवासी बिलराम कासगंज, 4-मीरा देवी पत्नी प्रेम शंकर निवासी गोरा कासगंज ,5-सोमवती पत्नी सत्य प्रकाश निवासी म्यारमपुर पटियाली कासगंज,6- रेवती पत्नी छोटेलाल निवासी म्यारमपुर पटियाली कासगंज, 7-सुदामा देवी महावीर निवासी सादिकपुर सहावर कासगंज, 8-प्रियंका पुत्री रामसेवक निवासी गंजडुंडवारा कासगंज, 9-कमला देवी पत्नी मुरारी लाल निवासी मो0 शेखान पटियाली कासगंज व पड़ोसी जनपद एटा से मृतकों की संख्या 06 को पुष्टि हुई हैं जो निम्न हैं 1-ईश्वरी प्यारी पत्नी ओमप्रकाश निवासी भोगपुर एटा, 2-सीमा देवी पत्नी मदनलाल निवासी पिलुआ एटा,3- चंद्रप्रभा पत्नी रामदास निवासी हीरानगर बनगांव एटा, 4-रॉबिन पुत्र सत्येंद्र सिंह निवासी मुईउद्दीनपुर मारहरा एटा,5-बीना पत्नी राय सिंह निवासी फरौली जैथरा एटा ,6-कुमारी खुशबू पुत्री राजकुमार निवासी मोहनपुर जलेसर एटा आदि अनुयायी शामिल हैं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो