Hathras News: सत्संग में भगदड़,अब तक 27 से ज्यादा लोगों के शव मेडिकल कॉलेज पहुंचे, दर्जनों घायल

उत्तर प्रदेश के एटा में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ से 27 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। मृतकों के परिजनों में हाहाकार मच गया।

Jul 2, 2024 - 18:20
Jul 2, 2024 - 18:21
 0  44
Hathras News:  सत्संग में भगदड़,अब तक 27 से ज्यादा लोगों के शव मेडिकल कॉलेज पहुंचे, दर्जनों घायल
Hathras News: सत्संग में भगदड़,अब तक 27 से ज्यादा लोगों के शव मेडिकल कॉलेज पहुंचे, दर्जनों घायल
Follow:

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में मंगलवार को एक भयावह घटना घटी, जब भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 27 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और आधा सैकड़ा से अधिक लोग घायल हो गए।

मेडिकल कॉलेज के पास अचानक एंबुलेंस से घायलों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे वहां मौजूद लोग सकते में आ गए। डॉक्टरों ने 27 से ज्यादा लोगों को मृत घोषित कर दिया, जिससे मृतकों के परिजनों में हाहाकार मच गया। अन्य घायलों का उपचार जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे में भोले बाबा का सत्संग हो रहा था। सत्संग के बाद लोग तेजी से निकलने लगे, जिसके कारण भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में महिलाएं और बच्चे बुरी तरह कुचल गए। चीख पुकार के बीच, समीप स्थित एटा मेडिकल कॉलेज में घायलों को तुरंत ले जाया गया, जहां 27 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यह संख्या और बढ़ भी सकती है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर विक्रांत द्विवेदी, और कोतवाली नगर के अरुण पवार सहित तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्थिति को संभालने के लिए मेडिकल कॉलेज में मौजूद हैं।

Read Also: भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़, 90 लोगों की मौत, CM Yogi ने लिया संज्ञान