बंद स्कूलों से हो रही चोरियां
बंद स्कूलों से हो रही चोरियां
कंपिल / फर्रुखाबाद । ग्रीष्म अवकाश के कारण बंद हुए दो परिषदीय स्कूलों को चोरों ने निशाना बनाकर स्कूल में रखा सामान चुरा लियाl चोरो ने कंपिल थाना क्षेत्र में शाहीपुर व लोचननगला के परिषदीय विद्यालयों के ताले तोड़कर हजारों का सामान चोरी कर बारदात को अंजाम दिया।
मामले की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी व पुलिस को दी गई है। 21 जून को क्षेत्र के गांव शाहीपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापक संगीता योग दिवस मनाने के लिए स्कूल पहुंची। जहां देखा कि स्कूल के ताले टूटे हैं। कक्ष में सारा सामान बिखरा पड़ा है। घटना की जानकारी गांव के प्रधान व खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई । वही इसकी सूचना थाना पुलिस को भी दी गई।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि चोर खेलकूद की सामग्री, दो गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा, बड़ा कुकर, दो भगौने, एक बक्शा जिसमें पुरानी फ़ाइलें, बच्चो के परीक्षा की सामग्री चुरा ले गए। प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर दी है। एक अन्य समाचार के अनुसार क्षेत्र के गांव लोचननगला के प्राथमिक विद्यालय में भी शातिर चोरो ने चोरी कर ली। स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र योग दिवस मनाने गए। जहां स्कूल के कक्षों के ताले टूटे मिले।
सामान गायब था। प्रधानाध्यापक ने बताया कि चोर स्कूल से दो गैस सिलेंडर, खेलकूद की सामग्री, एक गैस चूल्हा डबल वर्नर, एक सिग्गल बर्नर, बड़ा भगौना, परात, दो ब्लूटूथ स्पीकर, एक माइक आदि सामान चुरा ले गए। प्रधानाध्यापक ने चोरी की लिखित तहरीर थाना पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है ।