चोरों ने चुराई भैंस, क्षेत्र में मचा हड़कंप
चोरों ने चुराई भैंस, क्षेत्र में मचा हड़कंप
पिकअप गाड़ी में लादते समय टोकने पर शातिर चोरों ने दी गोली मारने की धमकी
कायमगंज / फर्रुखाबाद । चोरों की सक्रियता , पुलिस की निष्क्रियता पर हावी होती जा रही है । क्षेत्र में एक के बाद एक आए दिन पशु चोरी की घटनाएं होती हैं । लेकिन हल्का पुलिस किसी भी चोरी की घटना का आज तक सुराग नहीं लगा पाई है । सम्भवतः इसीलिए बुलंद हौसलों के साथ चोर पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम देते चले जा रहे हैं ।
ताजा मामला इसी बीती रात को फिर एक बार सामने आया । जिसमें थाना क्षेत्र कंपिल के गांव अलियापुर निवासी रामनिवास की लगभग 75 हजार रुपए कीमत की भैंस को चोर चुरा ले गए । घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि रामनिवास के पशु गांव के पास में स्थित बम्बा के पास उनके द्वारा डाली गई झोपड़ी में बांधे जाते हैं । रात को चोर पिकअप लेकर आए । गाड़ी घटनास्थल से कुछ दूरी पर छोड़कर चोरों ने भैंस खोल ली और पिकअप गाड़ी में लाद रहे थे । उसी समय पशुपालक तथा उसका बेटा गोविंद जाग गया । देखा की भैंस गायब है, जैसे ही उन्हें आभास हुआ कि बंबा पटरी के किनारे खड़ी पिकअप गाड़ी में चुराई गई भैंस लादी जा रही है ।
गोविंद ने टार्च की रोशनी लगाकर आवाज दी । वैसे ही शातिर चोर ने कड़क आवाज के साथ चेतावनी देते हुए कहा कि चुप हो जा , आगे मत बढ़ाना , अगर इधर आया तो गोली मारकर तेरा भी काम तमाम कर दिया जाएगा । घबराकर पशुपालक तुरंत पीछे लौटा और चीख पुकार की – शोर गुल सुनकर समय लगभग रात के 2:00 बजे काफी संख्या में ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे । लेकिन तब तक शातिर चोर गाड़ी दौड़ाकर वहां से भाग चुके थे । चोरी की सूचना रात में ही फोन द्वारा पुलिस को दी गई ।
सूचना पाकर कुछ समय बाद हल्का पुलिस मौके पर पहुंची । जानकारी के बाद पुलिस ने पशुपालक तथा ग्रामीणों से कहा कि जब चोर आए थे – तो तुम लोगों ने शोर क्यों नहीं मचाया । अब भला कौन कहे की आते समय भनक लग जाती तो भला ग्रामीण शोर क्यों नहीं मचाते, जैसे कुछ डायलॉग बोलकर पुलिस मौके से चली गई । इसके बाद ग्रामीणों ने गांव के कई संपर्क मार्गों पर बाइकें दौड़ा कर पता लगाने का प्रयास किया ।
लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला । इस तरह की घटनाएं पशु चोरों द्वारा क्षेत्र में लगातार की जा रही है । जिससे पशुपालक ग्रामीण खासे भयभीत हैं । लेकिन फिर भी थाना पुलिस गश्त तेज करने तथा घटनाओं को रोकने के लिए सक्रिय होती नजर नहीं आ रही है । जैसे तमाम आरोप ग्रामीण लगा रहे थे l