अपराध रोकने में नाकामयाब CO , इंस्पेक्टर हटाये SSP ने

अपराध रोकने में नाकामयाब CO , इंस्पेक्टर हटाये SSP ने

Jun 20, 2024 - 11:47
 0  14
अपराध रोकने में नाकामयाब CO , इंस्पेक्टर हटाये SSP ने
Follow:

मुरादाबाद (UP) अपराध रोकने और हत्याकांड करने में नाकाम थाना प्रभारी और सीओ हटा दिए गए हैं। उनकी जगह नए थाना प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

सीओ के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल किया गया है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में जून को आजाद नगर में रेलवे कर्मचारी अनिल सोनी के घर से चोर दिन दहाड़े लाखों रुपये के जेवर और नकदी ले गए थे। इससे पहले रामगंगा विहार में एक बुजुर्ग महिला के घर में चोरी की घटना हुई थी। इस मामलों में पुलिस ने केस तो दर्ज किए, लेकिन अब तक घटनाओं का खुलासा नहीं किया गया है।

अब दीन दयाल नगर में सेवानिवृत्त बैंक अफसर के घर से चोर लाखों रुपये के जेवर और करीब तीन लाख रुपये की नकदी ले गए हैं। कटघर के भैंसिया गांव में इमाम मो. अकरम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। एसएसपी हेमराज मीणा ने सिविल लाइंस थाना प्रभारी रहे आरपी शर्मा को चुनाव सेल, कटघर थाना प्रभारी तेजवीर सिंह को क्राइम ब्रांच में भेज दिया है। सीओ कटघर रुद्र कुमार सिंह को सीओ हाईवे का चार्ज दिया गया है।

रुद्र कुमार सिंह हाईवे के अलावा चुनाव, यूपी 112 का चार्ज भी संभालेंगे। अब सीओ कटघर सर्किल की जिम्मेदारी चुनाव सेल से सीओ आशीष प्रताप सिंह दी गई है। ठाकुरद्वारा सीओ राजेश कुमार को सीओ बिलारी की जिम्मेदारी दी गई है। बिलारी सीओ राजेश कुमार को सीओ ठाकुरद्वारा बनाया गया है। कटघर थाने की कमान कुंदरकी प्रभारी रहे संजय कुमार को दी गई है। सिविल लाइंस की जिम्मेदारी सर्विलांस सेल प्रभारी संदीप मिश्रा को, इंस्पेक्टर राजीव कुमार शर्मा को कुंदरकी का प्रभारी बनाया गया है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को डिलारी थाना प्रभारी बनाया गया।

डिलारी थाना प्रभारी को साइबर क्राइम थाना भेजा डिलारी थाना प्रभारी पवन कुमार को साइबर क्राइम थाना भेजा गया। पाकबड़ा के कस्बा चौकी प्रभारी एसआई कुलदीप कुमार को मुगलपुरा थाना प्रभारी बनाया गया। इंस्पेक्टर मुगलपुरा मनोज कुमार को एएचटीयू का प्रभारी बनाया गया। एचटीएयू प्रभारी रहे लखपत सिंह को छजलैट थाना प्रभारी, मझोला थाने पर तैनात इंस्पेक्टर उमाशंकर को नागफनी थाना प्रभारी, मैनाठेर थाना प्रभारी सर्वेंद्र कुमार शर्मा को सोनकपुर थाना प्रभारी बनाया गया है।

सोनकपुर थाना प्रभारी किरनपाल सिंह को मैनाठेर प्रभारी और चुनाव सेल प्रभारी राजीव चौधरी को ठाकुरद्वारा प्रभारी की जिम्मेदारी है। मोहित चौधरी को साइबर क्राइम थाना प्रभारी, ठाकुरद्वारा थाना प्रभारी शैलेंद्र पाल सिंह चौहान, छजलैट थाना प्रभारी अर्जुन त्यागी व नागफनी थाना प्रभारी चमन सिंह का गैर जनपद ट्रांसफर होने पर पुलिस लाइन भेजा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow