शादी करूंगी तो सिर्फ उसी से, 17 साल के किशोर के पीछे पड़ी 30 की युवती

Nov 10, 2023 - 09:40
 0  646
शादी करूंगी तो सिर्फ उसी से, 17 साल के किशोर के पीछे पड़ी 30 की युवती
Follow:

UP गजरौला। हसनपुर क्षेत्र के रहने वाला एक 17 साल का किशोर गजरौला में किराए का कमरा लेकर एक कॉलेज में बी-फार्मा प्रथम वर्ष का छात्र है। 

लगभग छह महीने पहले उसका संपर्क बदायूं क्षेत्र की रहने वाली एक 30 वर्षीय युवती से गलत कॉल लगने के दौरान हो गया था। बातचीत के बाद दोनों में प्रेम-प्रसंग हो गया और मिलने-मिलाने का दौर भी शुरू हो गया। एक दूसरे के प्यार में कसमें वादे होने लगे।

अब युवती ने जब नाबालिग किशोर से शादी करने पर जोर दिया तो वह मुकर गया। और शादी करने की मना करदी जिस पर युवती नाराज हो गई । दोनों में शादी का राजी नामा नहीं हो पाया और मामला बुधवार दोपहर थाने पहुंच गया।

युवती ने थाने में दिए शिकायती पत्र में किशोर युवा पर गलत हरकतें करने का भी आरोप लगाया है। मामले की तहरीर थाने में दे दी है। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी।