फूड इंस्पेक्टर ने मांगे लाइसेंस नवीनीकरण के नाम पर 10 हजार
फूड इंस्पेक्टर ने मांगे लाइसेंस नवीनीकरण के नाम पर 10 हजार -जनरल स्टोर व खाद्य पदार्थे के दुकानदारो ने की शिकायत, सहायक आयुक्त खाद्य ने शुरू की जांच मचा हड़कंप।
कायमगंज। फूड इंस्पेक्टर ने लाइसेंस नवीनीकरण के नाम से 10 हजार मांगे है। इस शिकायत पर हडकंप मच गया है। सहायक आयुक्त खाद्य ने जांच शुरू कर दी है। जनरल स्टोर व खाद्य पदार्थे के दुकानदारो ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर आरोप लगाया था।
कायमगंज नगर के मोहल्ला बगिया सोहनलाल निवासी अमित कुमार ने बीते दिनों आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की थी और कहा था कि उसकी रेलवे रोड स्थित जनरल स्टोर व खाद्य पदार्थ की दुकान है। वह प्रतिवर्ष समय से फूड लाइसेंस का नवीनीकरण भी कराते है। इससे पहले कभी किसी ने नवीनीकरण के लिए सुबिधा शुल्क नहीं मांगा लेकिन जब इस वर्ष नवीनीकरण कराया और सरकारी फीस जमा की।
इसके बाद 10 हजार रुपए सुबिधा शुल्क की मांग की गई और रकम की बसूली के लिए संबंधित इंस्पेक्टर अपने चालक को दुकान पर भेजा। दुकानदार का आरोप है वह अकेला ही नहीं नगर के कई लोग इस कार्यप्रणाली से परेशान है। शिकायत के बाद मामला उच्चाधिकारियों के पास पहुंचने पर सहायक आयुक्त खाद्य सैयद शाहनवाज हैदर आबिदी ने जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में उन्होंने शिकायकर्ता को 15 जून को अपना पक्ष रखने को कहा है। शिकायत के बाद खाद्य विभाग में हडकंप मचा है।