ओडिशा में सरकार बनाने के करीब पहुंची बीजेपी, नवीन पटनायक की सत्ता खतरे में

ओडिशा में सरकार बनाने के करीब पहुंची बीजेपी, नवीन पटनायक की सत्ता खतरे में

Jun 4, 2024 - 17:27
 0  34
ओडिशा में सरकार बनाने के करीब पहुंची बीजेपी, नवीन पटनायक की सत्ता खतरे में
नवीन पटनायक - File Photo
Follow:

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज आने वाले हैं। इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आएंगे। इस राज्य में बीजेपी और एनडीए के लिए अच्छी खबर आ सकती है। सभी बड़े एग्जिट पोल में एनडीए को आगे दिखाया गया है। ओडिशा में बीजेपी को विधानसभा सीटों में भी बढ़त मिलती दिख रही है। अगर एग्जिट पोल के अनुमान नतीजों में बदलते हैं तो शायद ओडिशा से नवीन पटनायक सरकार भी बेदखल हो सकती है।

शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. उसके खाते में 74 सीटें गई हैं. वहीं, बीजेडी भी 57 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस के खाते में 14 सीटें गई हैं. वहीं, अन्य को दो सीटें मिली हैं.

2024 के ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेडी की ओर से नवीन पटनायक एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं, जबकि दूसरी ओर बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के भरोसे बिना किसी क्षेत्रीय चेहरे के यह चुनाव लड़ा था। ओडिशा विधानसभा की 147 सीटों और 21 लोकसभा सीटों के लिए 13 मई से 1 जून तक चार चरणों में मतदान हुआ था और नतीजे आज आएंगे।

Read Also: 'इंडिया शाइनिंग' से 'अबकी की बार 400 पार' तक: क्या भाजपा की दुस्साहस की वजह से पार्टी को दोगुनी कीमत चुकानी पड़ी?

ओडिशा में बीजेपी को लोकसभा और विधानसभा दोनों में बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। लोकसभा चुनाव में इंडिया टुडे एक्सिस एग्जिट पोल का अनुमान है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 62-80 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेडी को भी 62-80 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, कांग्रेस को पांच से आठ सीटें मिलने की संभावना है। आपको बता दें कि ओडिशा विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 74 सीटों का है।

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेडी को 112 सीटें मिली थीं। जबकि बीजेपी को 23, कांग्रेस को नौ, सीपीआई एम को एक और एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी। इस चुनाव में बीजेडी को करीब 45 फीसदी वोट मिले थे। जबकि बीजेपी को करीब 33 फीसदी वोट मिले थे। कांग्रेस को 16 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिले थे।