त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में 04 जून को होगी मतगणना

Jun 3, 2024 - 20:48
 0  11
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में 04 जून को होगी मतगणना
Follow:

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में 04 जून को होगी मतगणना

अनाधिकृत व्यक्तियों का मतगणना स्थल पर प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित, पासधारक ही कर सकेंगे प्रवेश

गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक विधानसभा में मतगणना स्थल पर लगाए गए हैं 10-10 कूलर।

एटा । जिला मजिस्ट्रेट प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से पुलिस लाईन प्रांगण में मतगणना हेतु तैनात किए गए अधिकारियों, सीएपीएफ, पीएसी, पुलिसबल को ब्रीफ किया। डीएम ने कहा कि अनाधिकृत व्यक्तियों का मतगणना स्थल पर प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित, पासधारक ही प्रवेश कर सकेंगे। गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक विधानसभा में मतगणना स्थल पर 10-10 कूलर लगाए गए हैं।

चारों विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान की मतगणना हेतु कुल 304 गणना कार्मिक लगाए गए हैं, मतगणना हेतु विधान सभावार 14-14 टेबल की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में एआरओ टेबिल लगाई गई है एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि ड्यूटी के दौरान विनम्रता, शिष्टाचार, कानून के प्रति सम्मान बरकरार रखना है। प्रत्येक बैरियर पर सघन चैकिंग के साथ-साथ रूट डायवर्जन पर विशेष ध्यान दिया जाए।

मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रहेगा उप जिला निर्वाचन अधिकारी आयुष चौधरी ने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू हैं, धारा 144 का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

मण्डी समिति में सुविधा हेतु कन्ट्रोलरूम, चिकित्सक कैम्प, मीडिया सेंटर डाटा कम्यूनिकेशन सेंटर आदि की व्यवस्था की गई है। इस दौरान सीडीओ डा0 एके वाजपेयी, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह, समस्त ए0आर0ओ0, एएसडीएम राज कुमार मौर्या सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि मौजूद रहे।