खंड विकास अधिकारी अवागढ़ के ऊपर जानलेवा हमला करने वाला 25000 रुपए इनामी आरोपी/शातिर सतेंद्र गिरफ्तार

खंड विकास अधिकारी अवागढ़ के ऊपर जानलेवा हमला करने वाला 25000 रुपए इनामी आरोपी/शातिर सतेंद्र गिरफ्तार

May 25, 2024 - 13:32
 0  433

एटा ~ थाना अवागढ़ पुलिस को मिली सफलता, खंड विकास अधिकारी अवागढ़ के ऊपर जानलेवा हमला करने की घटना में वांछित चल रहा 25000 रुपए का मुख्य आरोपी/शातिर अभियुक्त सतेंद्र गिरफ्तार।

घटना का विवरण -

दिनांक 20.05.2024 को खंड विकास अधिकारी मोहम्मद जाकिर पुत्र मुस्ताक विकास खंड अवागढ़ एटा द्वारा थाना अवागढ़ पर इस आशय की लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 20.05.24 को समय करीब 09.45 बजे वह अपने ड्राइवर अतुल यादव के साथ बोलेरो से विकासखंड अवागढ़ एटा के लिए आ रहे थे , तभी किला रोड़ बाई पास के पास कुछ लोगों ने रास्ते में जेसीबी लगाकर गाड़ी को रुकवा लिया गया और पीछे से 5-6 अज्ञात व्यक्ति बाइक से आए और उनको गाड़ी में से खींचकर उनके तथा उनके चालक के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट करने लगे। विरोध करने पर तमंचे से फायर करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए तथा गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस सूचना पर थाना अवागढ़ पर मुअसं– 102/24 धारा 147, 148, 323, 504, 506, 307, 427, 341 भादंवि बनाम 5-6 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया।

अनावरण तथा गिरफ्तारी -

दिनांक 25.05.24 को थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में वांछित चल रहे 25000 रुपए के फरार शातिर अभियुक्त/मुख्य आरोपी सतेंद्र को सियाराम डिग्री कालेज, पोंड़रा रोड़, अवागढ़ के पास से समय करीब प्रात: 05.10 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, साथ ही प्रकाश में आए अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर थानास्तर से सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।  

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-

1. सतेन्द्र पुत्र पन्नालाल निवासी मौ0 यादवनगर कस्बा व थाना अवागढ़, मूल निवासी नगला खना थाना अवागढ़ एटा

 

 प्रकाश में आए अन्य फरार अभियुक्तों का नामपता-

1. रोहित यादव पुत्र सतेन्द्र 

2. अंकित पुत्र सतेन्द्र

3. अमन कुमार पुत्र धर्मेंद्र 

4. रामकिशन पुत्र सुरेश चंद्र समस्त निवासीगण नगला खना थाना अवागढ़ एटा

5. टीनू पुत्र ग्रीश निवासी मौहल्ला यादव नगर थाना अवागढ़ एटा 

6. नवीन पुत्र सर्वेश 

7. मोनू पुत्र उदयवीर निवासी बादामपुर थाना निधौलीकलां एटा 

8. अजीत यादव पुत्र नामालूम निवासी नगला गलू थाना कोतवाली देहात एटा 

अभियुक्त सतेन्द्र उर्फ सुरेन्द्र का आपराधिक इतिहास-

1. मुअसं- 168/05 धारा 302 भादंवि व 3(2)(5) एससी एसटी एक्ट थाना अवागढ़ एटा

2. मुअसं- 255/08 धारा 307 भादंवि थाना अवागढ़ एटा

3. मुअसं- 320/08 धारा 338 भादवि थाना अवागढ़ एटा

4. मुअसं- 333/08 धारा 110 जी थाना अवागढ़ एटा

5. मुअसं- 348/08 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना अवागढ़ एटा

6. मुअसं- 396/09 धारा 25/30 आर्म्स एक्ट थाना अवागढ़ एटा

7. मुअसं- 397/09 धारा 225, 353, 506 भादंवि थाना अवागढ़ एटा

8. मुअसं- 373/09 धारा 302, 307, 452, 504 भादंवि थाना अवागढ़ एटा

9. मुअसं- 76/06 धारा 147, 148, 149, 307 भादंवि थाना एका फिरोजाबाद

10. मुअसं- 452/09 धारा 384, 504, 506 भादंवि थाना अवागढ़ एटा

11. मुअसं- 429/09 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना अवागढ़ एटा

12. मुअसं- 760/09 धारा 307 भादंवि थाना जलेसर एटा

13. मुअसं- 762/09 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना जलेसर एटा

14. मुअसं- 102/14 धारा 110जी सीआरपीसी थाना अवागढ़ एटा

15. मुअसं- 15/20 धारा 342, 376डी, 506 भादंवि थाना अवागढ़ एटा

16. मुअसं- 31/20 धारा 506 भादंवि थाना अवागढ़ एटा

17. मुअसं- 111/18 धारा 307, 323, 504 भादंवि थाना अवागढ़ एटा

18. मुअसं- 269/19 धारा 420, 447, 467, 468 भादंवि थाना अवागढ़ एटा

19. मुअसं- 532/17 धारा 504, 506 भादवि व 3(1)(घ) एससी/एसटी एक्ट थाना अवागढ़ एटा

20. मुअसं- 443/17 धारा 323, 504, 506 भादंवि थाना अवागढ़ एटा

21. मुअसं- 235/18 धारा 323, 341, 506, 511 भादंवि थाना अवागढ़ एटा

22. मुअसं- 50/17 धारा 110जी सीआरपीसी थाना अवागढ़ एटा

23. मुअसं- 317/14 धारा 147, 148, 307, 427, 506 भादंवि थाना अवागढ़ एटा 

 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -

1. प्र0नि0 श्री जयेन्द्र प्रसाद मौर्य

2. उ0नि0 श्री देवेन्द्र कुमार 

3. उ0नि0 यूटी श्री आनन्द कुमार 

4. है0का0 564 रामतेज

*नोटः- थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा पूर्व में घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।