महा विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने लगाया मनमानी वसूली और उत्पीड़न का आरोप

May 21, 2024 - 20:07
 0  28
महा विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने लगाया मनमानी वसूली और उत्पीड़न का आरोप
Follow:

महा विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने लगाया मनमानी वसूली और उत्पीड़न का आरोप

फर्रुखाबाद /शमशाबाद। जिलाधिकारी फर्रुखाबाद को शिकायती पत्र भेज की जांच और कार्यबाही की मांग शमसाबाद क्षेत्र के एक महा विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं से फीस तथा अन्य मदों के नाम पर अवैध वसूली का खेल जारी है।विरोध करने वाले छात्र छात्राओं का तरह तरह से उत्पीड़न जारी है। मनमानी तथा अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया।

शिकायती पत्र में कहा गया प्रति सेमिस्टर बच्चों से की जाने वाली वसूली की जांच कराई जाये और दोषियों के विरूद्व कार्यवाही की जाये। नगर क्षेत्र में स्थित चुन्नी लाल राज नारायण मेमोरियल महा विद्यालय के विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में कहा महाविद्यालय में सब कुछ अमानक है। यूनिवर्सिटी की ओर से आने वाला कोई भी शिक्षक मौजूद नही है। महा विद्यालय सिर्फ फीस लेने के लिए खुलता है।

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए बच्चों से वसूली की जाती मोबाइलो का वितरण नहीं किया गया और एक आद को दिये भी गया ऊपर से अवैध वसूली की गई। विद्यालय प्रशासन व प्रबंध समिति सिर्फ पैसा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाये गए कभी फार्म भरवाने के नाम पर तो कभी सरकारी योजनाओ के फार्म ऑन लाइन कराने के नाम पर तो कभी सेमेस्टर की फीस जमा करने के नाम पर बसूली की जा रही है।

 विद्यालय के छात्र अभिषेक कुमार, विजेता, शिवानी, मुस्कान, अमित कुमार, चरन सिंह, निशा, आर्यन, राजकुमार, जय सिंह, नीरज यादव आदि ने जांच कराने व कार्यवाही करने की मांग की है। छात्र सशक्तिकरण योजना में स्मार्ट फोन देने के नाम पर अवैध पैसो की बसूली की जाती अगर पैसे न दे तो परीक्षा में शामिल न किये जाने की धमकी दी जाती पीड़ित क्षात्र क्षात्राओ ने जिलाधिकारी फर्रुखाबाद को शिकायती पत्र भेज जांच और कार्यवाही की मांग की।