एटा जनपद के नयागांव में बूथ कैप्चरिंग का लाइव वीडियो वायरल होने बाद चुनाव आयोग ने की सख्त कार्रवाई

May 20, 2024 - 08:44
May 20, 2024 - 10:11
 0  911
एटा जनपद के नयागांव में बूथ कैप्चरिंग का लाइव वीडियो वायरल होने बाद चुनाव आयोग ने की सख्त कार्रवाई
Follow:

एटा जनपद के नयागांव में बूथ कैप्चरिंग का लाइव वीडियो वायरल होने बाद चुनाव आयोग ने की सख्त कार्रवाई पूरी पोलिंग टीम को सस्पेंड कर दिया गया है।

आरोपी राजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। संगीन धाराओं में मुकदमा हो गया है। पोलिंग पार्टी के खिलाफ जांच बिठा दी गई है और सख्त एक्शन की तैयारी है। संभव उन्हें भी अरेस्ट किया जा सकता है। नयागांव बूथ पर दोबारा मतदान होगा। री पोलिंग के लिए संस्तुति की गई है।

आयोग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं की अगर कहीं भी ऐसा दोबारा हुआ तो बेहद सख्त कार्रवाई पोलिंग पार्टी के खिलाफ की जायेगी। अखिलेश यादव के ट्वीट और राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर चेतावनी जारी की थी। चुनाव आयोग के यूपी के CEO नवनीत रिनवा ने ये संदेश और निर्देश जारी किया है।

फर्रूखाबाद, 19 मई, 2024, रिटर्निग आफिसर, 40-फर्रूखाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र/जिला निर्वाचन अधिकारी, फर्रूखाबाद के द्वारा बताया गया कि श्री अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी के Tweet का संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच सहायक रिटर्निग आफिसर, 103-अलीगंज विधानसभा क्षेत्र से कराई गई ।

जांचोपरान्त प्रथमदृष्टया बूथ संख्या-343 प्रा0पा0 खिरिया पमारान के मतदान कार्मिको/पोलिंग पार्टी की लापरवाही परिलक्षित हुई है, जिसके कारण प्रश्नगत बूथ की पोलिंग पार्टी के समस्त कार्मिकोे को निलम्बित कर दिया गया है । इसके साथ ही साथ सहायक रिटर्निग आफिसर, 103-अलीगंज विधान सभा क्षेत्र के द्वारा संबंधित के विरूद्ध थाना नयागांव में प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्याः 0046/2024 दिनांक 19.05.2024 को अन्तर्गत धारा 171 एफ, 419 भा0द0सं0, 128, 132, 136 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, 1989 व 66 सूचना प्रोद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 में अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है।

किशोर अभियुक्त राजन सिंह पुत्र अनिल सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी खिरिया पमारान थाना नयागांव जनपद एटा को गिरफ्तार करके जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी, एटा की अभिरक्षा दे दिया गया है। इसके साथ ही साथ निर्वाचन की शुचिता, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के दृष्टिगत रखते हुए पुर्नमतदान की संस्तुति माननीय निर्वाचन आयोग से की गई है।