पीड़ित ने दबंग आरोपियों के खिलाफ़ पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार की

पीड़ित ने दबंग आरोपियों के खिलाफ़ पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार की

May 16, 2024 - 19:55
 0  16
पीड़ित ने दबंग आरोपियों के खिलाफ़ पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार की
पीड़ित ने दबंग आरोपियों के खिलाफ़ पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार की
Follow:

पीड़ित ने दबंग आरोपियों के खिलाफ़ पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार की

शमशाबाद/फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के ग्राम रसीदपुर तराई निवासी सूरजपाल पुत्र मेवाराम ने पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद को शिकायत पत्र देकर कहा सात मई की रात्रि 10:00 बजे पीड़ित खेत में मक्के की फसल की रखवाली के लिए गया था प्रार्थी के साथ चचेरा भाई शिवम पुत्र प्रभु दयाल भी था रात्रि के अंधेरे में कुछ खटपट सुनाई दो तो प्रार्थी सचेत हो गया जब चचेरे भाई ने टॉर्च जलाकर देखा तोरोपी डीजल इंजन पंप सेट लोग खोल रहे थे सोर मचाने पर आरोपियों ने भागने की कोशिश की पीछा किए जाने पर एक व्यक्ति श्री कृष्ण पुत्र राम सेवक निबासी उपरोक्त को पहचान लिया गया जबकि अन्य आरोपी नाजायज अश्लाहो से फायर करते हुए भाग गए पीड़ित के अनुसार घटना की सूचना डायल 112 नंबर पर पुलिस को दी गई थी।

पीड़ित के अनुसार 6 महीने पूर्व में भी खेत से डीजल इंजन तथा 75 पैकेट आलू के चोरी कर लिए गए थे।पीड़ित के शिकायती पत्र के अनुसार 13 मई को दस बजे पीड़ित के पिता मेवाराम चाचा प्रभु दयाल फसल रखवाली के लिए थे उसी दौरान आरोपी मनोज तथा श्री कृष्ण पुत्रगण रामसेवक ने खेत के अंदर गाली गलौज करते हुए कहा हमारे खिलाफ पुलिस को जो शिकायती पत्र दिया वापस ले लेना बरना अंजाम बुरा होगा सभी को जान से हाथ धोना पड़ेगा पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने पुनः धमकी देकर कहा अगर दुबारा डीजल इंजन पंपसेट तथा आलू के पैकेट मांगने की कोशिश की तो जान से मार दूंगा।

पीड़ित के अनुसार दोनों लोगों के पास ना जायज तमंचा था दिखाकर कहा तुम लोगों ने साइकिल में वोट डाला फूल में क्यों नही। दोनो ने गंदी-गंदी गालियां दी आरोपियों द्वारा धमकी दी गई अगर 4 जून को हमारी सरकार बन गई तो सबको घर से उठा लेंगे वही पीड़ित के पिता तथा चाचा द्वारा गाली गलौज का विरोध किया गया तो उपरोक्त मनोज श्री कृष्ण ने जाति सूचक गालियां देते हुए कहा तुम चमार हो हमारा क्या कर लोगे तुम्हें नहीं मालूम हमारे ऊपर कितने केस हैं। क्षेत्र में हमारा लोगो को डर है।पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर थी पर पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने की बजाए यह कहकर लौटा दिया तुम्हारी रिपोर्ट जिला पंचायत सदस्य ही लिखेंगे पीड़ित के अनुसार आरोपी गुंडा तथा शराबी प्रवृत्ति के लोग है।

आए दिन चोरियो के साथ लड़ाई झगड़ा करते शिकायती पत्र के अनुसार उक्त लोगों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमे भी दर्ज हैं इस कारण पीड़ित भयभीत तथा प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार को जानमाल का खतरा है पीड़ित ने दबंग आरोपियों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर दी थी मगर कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद को शिकायती पत्र देकर न्याय के साथ जानमाल की सुरक्षा की गुहार की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow