वर्षो से हिन्दू -मुस्लिम की मिसाल रहे रखा दरगाह पर 125 वा उर्स का हुआ आगाज

वर्षो से हिन्दू -मुस्लिम की मिसाल रहे रखा दरगाह पर 125 वा उर्स का हुआ आगाज

May 16, 2024 - 19:45
 0  19
वर्षो से हिन्दू -मुस्लिम की मिसाल रहे रखा दरगाह पर 125 वा उर्स का हुआ आगाज
Follow:

वर्षो से हिन्दू -मुस्लिम की मिसाल रहे रखा दरगाह पर 125 वा उर्स का हुआ आगाज

फर्रुखाबाद। सैय्यद पहलवान शाह के उर्स में अकीदतमंदों ने दरगाह पर माथा टेक कर मुरादें मांगी। गागर चादर जुलूस निकालकर रस्म अदा की गई। दरगाह पर चल रहे भंडारे में अकीदतमंदों ने तवर्रख पाया। दूर दराज से आए कव्वलों ने अपने फन का जौहर दिखाया। गुरुवार को नौचंदी जुमेरात पर दरगाह का सालाना 125 वां उर्स धूमधाम से मनाया गया।

 उर्स में दूर दराज से आए लोगों ने शिरकत की। दूरदराज से आए कव्वालों ने अपने हुनर का किया प्रदर्शन शाम को बैंड बाजों के साथ गागर चादर के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस जिला जेल चौराहे से शुरू होकर दरगाह पहुंचा। यहां बाबा की दरगार पर चादरपोशी की रस्म अदा की गई।

रात को महफिले कब्बाली का आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर, कन्नौज, सौरिख, एटा, मैनपुरी, हरदोई से आए कव्वालों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। दरगाह के सज्जादानशीन अब्दुल हक ने बताया कि दिनभर बाबा की याद में लंगर तस्लीम किया गया। इस दौरान मेले का आयोजन हुआ। संतोष चंद्रा, हर्ष वर्मा, राजीव कुमार, विपुल गुप्ता, कन्हैया पाल , रामदास, विजय, अमित, विकास राज यादव, ताजुद्दीन, ख़ुशहाल ,अखिल ,रौनक आंनद कुमार , मोहित खन्ना, अंकित माथुर, तालिब, अल्फ़ाज़,आदि मौजूद रहे।