बुखार से पीड़ित 12वार्षिय छात्र की उपचार के दोरान मौत
Viral fever: बुखार से पीड़ित 12वार्षिय छात्र की उपचार के दोरान मौत
बुखार से पीड़ित 12वार्षिय छात्र की उपचार के दोरान मौत
फर्रुखाबाद /शमशाबाद । मौसम का मिजाज काफी तल्ख हो रहा आग उगलते भगवान भास्कर को देख हर कोई हलकान हो रहा भीषण गर्मी का कहर लगातार बड़ता ही का रहा लोग भीषण गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए ठंडे इलाकों पर जाने को मजबूर है ग्रामीणों के अनुसार सुबह दिन की शुरुआत तो अच्छी होती लेकिन दोपहर होते होए यही भगवान भास्कर आम लोगों के सर पर आग उगलता शुरू कर देते भीषण गर्मी के दौर में लोग भगवान भास्कर के प्रकोप से बचने के लिए छाया तलास रहे ऊपर से बिजली की आवा जाही गरीब मजदूर किसानों तथा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बबाल ए जान बन रही है।
लोगों का कहना है वर्तमान में बिजली की समस्या नासूर बनती जा रही क्योंकि जब दोपहरी के वक्त भीषण गर्मी का प्रकोप होता तो बिजली भी दागा दी जाती वर्तमान में शहर से लेकर गांव तक संक्रामक बीमारियों का कहर देखा जा रहा है बच्चे बूढ़े और जवान सर्दी जुकाम बुखार खांसी मलेरिया टाइफाइड तथा दाद खाज खुजली जैसी समस्याओ से जूझ रहे वर्तमान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है दिनो दिन हालात ज्यादा खराब हो रहे जिसका फायदा आजकल स्थानीय झोलाछाप चिकित्सक उठा रहे हैं।
गांव से लेकर कस्बे तक फैले झोलाछाप चिकित्सक आजकल संक्रामक बीमारियों के शिकार मरीजों सेअच्छी खासी कमाई कर रहे है के बावजूद कहीं ना कहीं संक्रामक बीमारियां किसी ना किसी की जान की दुश्मन बन रही हैं इसका उदाहरण भी देखने को मिला बिकास खंड शमसाबाद के ग्राम नैगमा कहा एक 12 वर्षीय छात्र की उस वक्त दर्दनाक मौत हो गई जब बुखार से पीड़ित छात्र को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए फर्रुखाबाद ले जाया गया जहां उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई बताते हैं देवेंद्र कुमार का 12 वर्षीय पुत्र विशाल जो गांव के ही एक विद्यालय में कक्षा 6 छात्र है बताया गया है।
विशाल को पिछले दो दिनों से बुखार आ रहा था परिजनों के अनुसार स्थानीय स्तर पर उपचार चल रहा था। बीते दिवस को हालत बिगड़ गई परिवार के लोगों द्वारा कस्बे के प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाया गया जहां चिकित्सकों के इनकार पर परिजन फर्रुखाबाद ले गए कहा एक अस्पताल के उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर मौत की सूचना के बाद घर परिवार में कोहरा मच ग्रामीणों के अनुसार गांव में और भी लोग संक्रामक बीमारियों के शिकार चल रहे तमाम लोगों को स्थानीय चिकित्सकों से उपचार कराते हुए देखा जा रहा तो कुछ लोगों को कस्बे के प्राइवेट नर्सिंग होम के सहारे देखा जा रहा। वर्तमान में जहा एक ओर प्राईवेट नर्सिंग हो में मरीजों की भीड़ देखी जा रही बही दुसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में भी मरीजों की भीड़ देखी जा रही।
अस्पतालों मे उपचार और दवाइयो के लिए भटक रहे मरीजों का कहना स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें बो दवाइयां नहीं मिल पा रही जिनकी जरूरत है।बस लाल पीली गोलियां देकर खाना पूरी की जा रही हो फिलहाल क्षेत्र में फैली संक्रामक बीमारियों को लेकर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में टीम भेज मरीजों की जांच तथा जीवन लक्ष्य दवाइयो का वितरण कराये जाने की मांग की उधर बारह वर्षीय छात्र की बुखार से दर्दनाक मौत हो जाने की सूचना पर चिकित्साधीक्षक शमशाबाद डॉक्टर सरवर इकबाल ने कहा सूचना नहीं दी गई आप लोगों द्वारा सूचना दी गई स्वास्थ्य टीम भेज कैंप लगा संक्रामक मरीजों की जांच और जीवन रक्षक दवाइयो का नितरण कराया जाएगा।
Read also: Crime News: परचून दुकानदार नें बालक के साथ किया कुकर्म