विद्युतीकरण से मरहूम अक्रोशित ग्रामीणों का लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार

May 4, 2024 - 07:06
 0  18
विद्युतीकरण से मरहूम  अक्रोशित ग्रामीणों का लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार
Follow:

विद्युतीकरण से मरहूम अक्रोशित ग्रामीणों का लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार

शमशाबाद/फर्रुखाबाद। शमसाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत रसूलपुर जहां जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते विद्युतीकरण से मरहूम है। ग्रामीणों ने गांव में बंच केबिल डलबाकर विद्युतीकरण कराए जाने के लिए जहां एक ओर सासनिक प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार की वहीं दूसरी ओर विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों से भी मांग की ।

अफसोस इतना सब कुछ होने के बावजूद भी ध्यान नहीं दिया गया जिससे गांव के लोग आज भी बिधुत व्यवस्था से मरहूम हैं।ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह गंगवार के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों ने नाराजगी जताकर आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया अक्रोशित ग्रामीणों का कहना था बिजली नहीं तो वोट नहीं ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीण दीपक गंगवार ग्राम सहसा जगदीश पुर ने बताया वर्ष 2019-20 से विद्युतीकरण की मांग की जा रही है।

कई बार शिकायते की गई अफसोस किसी भी अधिकारी द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण नहीं कराया गया ग्रामीणों ने यह भी बताया विगत दिनों पूर्व एक क्षेत्रीय विधायक के लेटर पैड पर शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की गई के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई ग्रामीणों का कहना था ऊपर गुजरी हाई टेंशन लाइन कभी भी हादसे का कारण बन सकती है।

आए दिन घटनाएं दुर्घटना आम बात है ग्रामीणों का यह भी कहना था। गांव से दूर एक नलकूप की लाइन जहां से वैकल्पिक व्यवस्थाओं के तहत जोड़ा गया ग्रामीण जॉन अनुसार नवाबगंज उपकेंद्र से संबद्ध लंबी लाइन हादसे का कारण बनी हुई है।आए दिन अनहोनी की घटनाएं हो रही है ग्रामीणों का यह भी कहना था। लो बोल्ट की समस्या ऊपर से बार-बार ट्रैपिंग और मात्र चार घंटे बिजली ग्रामीणों के लिए बावल ए जान बनी हुई है।

शुक्रवार को सैकड़ो ग्रामीणों ने ग्रामीण स्तर पर मार्च निकाला और नारी बाजी करते हुए आगामी लोकसभा के चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था बिजली नहीं तो वोट नहीं ग्रामीणों का कहना था।नवाबगंज विद्युत केंद्र से बिजली व्यवस्था संचालित है।लंबी लाइन होने के कारण दुर्घटनाओ का कारण बनी हुई है ।

गांव को नवाबगंज उपकेंद्र की बजाए भटासा उपकेंद्र से जोड़ा जाए तथा गांव में बंच केबिल डलबाकर विद्युतीकरण कराया जाए अन्यथा की स्थिति में समस्त ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार करने को मजबूर होंगे देखना है ग्रामीणों की मेहनत आखिर क्या रंग लाती आने वाला वक्त ही बताया बता दे 13 मई को फर्रुखाबाद में लोकसभा का चुनाव होना इस चुनाव में जहां बड़ी तादाद में मतदाता अपने-अपने मताधिकारो का प्रयोग करेंगे देखना है ग्राम पंचायत रसूलपुर के मतदाता इस चुनाव में क्या गुल खिलाते।