चीनी मिल स्टोनो कार्यालय में लगी आग रिकॉर्ड फाइलें जली
चीनी मिल स्टोनो कार्यालय में लगी आग रिकॉर्ड फाइलें जली
शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया गया-फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग तब तक लगभग 2 लाख का हो चुका था नुकसान
कायमगंज /फर्रुखाबाद । दि सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड कायमगंज के प्रशासनिक भवन स्थित स्टोनों कार्यालय में विद्युत शार्ट सर्किट से से अचानक आग लग गई । इस अग्निकांड में कार्यालय में रखें रिकॉर्ड आदि सामान जलने से लगभग दो लाख रुपए के नुकशान का अनुमान लगाया जा रहा है ।
आग वाले कार्यालय से उठता हुआ धुँआ वहां ड्यूटी पर तैनात गार्ड मनमोहन सिंह ने देखा समय करीब पौने पांच का था । लगी आग देख कर गार्ड मौके पर पहुंचा । जहां देखा कि आफिस के अंदर आग की लपटें निकल रही हैं। उसने तुरन्त मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। जीएम समेत मिल के प्रशासिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी गई।
सूचना पर इंस्पेक्टर रामऔतार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई। जहां दरवाजा खोला गया तो आग की लपटें देख सभी के होश उड़ गए। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। स्टेनो अशोक तिवारी ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लग गई है । जिससे आफिस की रिकार्ड की फ़ाइलें, फोटो स्टेट मशीन, कम्प्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, मेज कुर्सी जल गए हैं।
उन्होंने बताया आग की लपटें जीएम आफिस की तरफ पहुंच गई लेकिन वहां केवल कुर्सी आदि जले । वाकी कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। बताया कि कुल मिलाकर करीब दो लाख का नुकसान हुआ है। फायर बिग्रेड के दमकल कर्मी गुरुनाम सिंह ने बताया 5 बजकर 35 मिनट पर सूचना मिली थी। वह कुछ ही देर में पहुंच गए। जहां आग पर काबू पा लिया । यदि सूचना मिलने में देर हो जाती तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था।