UGC NET परीक्षा में अब बैच्लर्स डिग्री के स्टूडेंट्स भी कर सकेंगे आवेदन, PHD के नियमों में बदलाव
UGC NET परीक्षा में अब बैच्लर्स डिग्री के स्टूडेंट्स भी कर सकेंगे आवेदन, PHD के नियमों में बदलाव
UGC NET June 2024 Exam: देशभर में यूजीसी नेट की परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाती है। पहला सेसशन जून में होता है, तो वही दूसरा सेसशन दिसंबर में आयोजित किया जाता है। तो वही यूजीसी नेट एग्जाम 2024 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसके तहत अब बैच्लर्स डिग्री के स्टूडेंट्स भी यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। तो वही अब उमीदवार अपनी पसंद के विषय में पीएचडी कर सकते हैं।
फाइनल ईयर के स्टूडेंट कर सकेंगे आवेदन
पहला बदलाव: वैसे कैंडिडेट जो चार साल का ग्रेजुएशन या 8 सेमेस्टर का यूजी कोर्स कर रहे हैं, और वो अपने आखिरी साल में पढ़ रहे हैं या अंतिम सेमेस्टर में हैं, तो उन्हें भी यूजीसी नेट 2024 जून एग्जाम के लिए योग्य माना जाएगा। यानी ऐसे उम्मीदवार भी जून 2024 नेट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Read Also: माध्यमिक शिक्षा परिषद UP बोर्ड Resul Out, Check Here
पसंद के विषय में अब उम्मीदवार कर सकेंगे PHD
दूसरा बदलाव: जो कैंडिडेट 4 Year Graduation कर रहे हैं, उन्हें ये छूट दी जाएगी कि वे किसी भी विषय में नेट की परीक्षा दे सकते हैं। यानी उनके लिए सिर्फ उसी सब्जेक्ट में नेट एग्जाम देने की बाध्यता नहीं होगी जिसमें उन्होंने ग्रेजुएशन किया है। हालांकि कैंडिडेट को NET Exam Subjects में से वह विषय चुनना होगा जिसमें वह आगे पीएचडी करना चाहते हैं।