माध्यमिक शिक्षा परिषद UP बोर्ड Resul Out, Check Here

माध्यमिक शिक्षा परिषद UP बोर्ड Resul Out, Check Here

Apr 20, 2024 - 16:17
Apr 20, 2024 - 16:23
 0  21
माध्यमिक शिक्षा परिषद UP बोर्ड Resul Out, Check Here
माध्यमिक शिक्षा परिषद UP बोर्ड Resul Out, Check Here
Follow:
  • प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा फल घोषित किया गया।
  • यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज से जारी किया गया रिजल्ट, 

  • यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन के बाद रिकॉर्ड 19 दिनों में घोषित किया रिजल्ट,
  • हाईस्कूल में 89.55 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास, इंटरमीडिएट में 82.60 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास,

इस साल हाईस्कूल में 1 लाख 84 हजार 986 और इंटरमीडिएट में 1 लाख 39 हजार 022 को मिलाकर 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने छोड़ी थी परीक्षा, हाई स्कूल में 29 लाख 47 हजार 311 और इंटरमीडिएट में 25 लाख 77 हजार 997 को मिलाकर 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जबकि पिछले वर्ष 2023 की हाईस्कूल परीक्षा में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास और 2023 की इंटरमीडिएट में 75.52 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए थे पास, वहीं 2022 की हाई स्कूल परीक्षा में 88.18 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए थे पास,और 2022 की इंटरमीडिएट परीक्षा में 85.33 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए थे पास.

इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से 2 मार्च तक 12 कार्य दिवसों में आयोजित हुई थी, दो करोड़ 85 लाख कॉपियों का मूल्यांकन 16 मार्च से 30 मार्च के बीच कराया गया, यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने घोषित किया रिजल्ट ।

इस पूरे परीक्षा फल में हाई स्कूल में प्रथम स्थान पर प्राची निगम सीतापुर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद सीतापुर की रहीं वहीं दूसरे स्थान पर हाई स्कूल में दीपिका सोनकर मुस्तफापुर हुसैनगंज फतेहपुर की रहीं। हाई स्कूल में तीसरे स्थान पर नव्या सिंह सीतापुर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद सीतापुर की रहीं।

इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान पर शुभम वर्मा सीतापुर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद सीतापुर के रहे वही इंटरमीडिएट में दूसरे स्थान पर विधु चौधरी श्री राम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत के रहे तीसरे स्थान पर शीतल वर्मा सीतापुर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद सीतापुर की रहीं।

Check Class 10th Result Here: 

Some Useful Important Links

Download Class 10th Result (Direct Link)

Click Here

Download Class 10th Result

Server I | Server II | Server III | Server IV

Check Class 12th Result Here:

Download UP Class 12th Result (Direct Link)

Click Here

Download UP Class 12th Result

Server I | Server II | Server III | Server IV