Etah police : 8 जुआरी जुआ खेलते 52660 रुपये व 3 फोरव्हीलर 3 बाइक मोबाइल सहित गिरफ्तार

Apr 16, 2024 - 13:55
 0  438
Etah police : 8 जुआरी जुआ खेलते 52660 रुपये व 3 फोरव्हीलर 3 बाइक मोबाइल सहित गिरफ्तार
Follow:

UP: एटा। थाना जसरथपुर पुलिस को मिली सफलता, थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा 8 जुआरियों को जुआ खेलते हुए किया गया गिरफ्तार, 52660 रुपये, 3 चार पहिया गाड़ी, 3 बाइक, एक मोपेड, 7 मोबाइल फोन व 4 ताश की गड्डी बरामद।

जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत ।

थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा 8 अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए दिनांक 15.04.2024 को नगला पंचम काली नदी के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना जसरथपुर पर मुअस0– 42/2024 धारा 13 जी एक्ट (जुआ अधिनियम) पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नामपता– 1– रामवीर पुत्र लालाराम निवासी वीरवनी थाना जसरथपुर जनपद एटा 2– धनपाल पुत्र हरिवंश निवासी वीरवनी थाना जसऱथपुर एटा 3– घनश्याम पुत्र रामप्रकाश निवासी नगला जुला थाना कुरावली जनपद मैनपुरी 4– समीर पुत्र कमरुद्दीन निवासी मौहल्ला वेदन टोला थाना कुरावली जनपद मैनपुरी 5– सुरेन्द्र कुमार पुत्र रमेश नन्द्र निवासी नगला चैनी थाना कुरावली जनपद मैनपुरी 6– भारत सिंह पुत्र सियाराम निवासी रुस्तमपुर थाना कुरावली जनपद मैनपुरी 7– श्यामवीर पुत्र बालकराम निवासी सिरसा थाना कुरावली जनपद मैनपुरी 8– नौशाद पुत्र इलियास निवासी वेदन टोला कस्बा व थाना कुरावली जनपद मैनपुरी

बरामदगी– 1- 52,660 रुपये 2– 03 चार पहिया गाडी 3- 03 मोटर साइकिल 4- 01 मोपैड 5– 06 मोबाइल (एंड्रॉयड) 6– 01 मोबाइल (कीपैड) 7– 04 ताश की गड्डी