कैमिस्ट वेलफेयर सोसायटी ने बालिका विद्यालय में शीतल जल हेतु फ्रीजर लगवाकर पुण्य कार्य किया

Apr 10, 2024 - 10:11
 0  53
कैमिस्ट वेलफेयर सोसायटी ने बालिका विद्यालय में शीतल जल हेतु फ्रीजर लगवाकर पुण्य कार्य किया
Follow:

समाज में अपने धर्मार्थ कार्यों के लिए प्रसिद्ध कैमिस्ट वेलफेयर सोसायटी ने बालिका विद्यालय में शीतल जल हेतु फ्रीजर लगवाकर पुण्य का कार्य किया है।

फ्रीजर कक्ष का क्षेत्रीय विधायिका सुरभि गंगवार ने फीता कटकर लोकार्पण किया। जानकारी के अनुसार कैमिस्ट वेलफेयर सोसायटी कायमगंज ने सोमवार को पटवन गली स्थिति उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के लिए पीने हेतु शीतल जल का प्रबंध कराया।

इसका लोकार्पण क्षेत्रीय विधायिका डॉ0 सुरभि गंगवार ने किया। इस दौरान मौजूद छात्राओं को फल भी वितरित किए गए। इससे पूर्व भी कैमिस्ट वेलफेयर सोसायटी ने फर्रुखाबाद स्थिति वृद्धाश्रम में भी शीतल जल हेतु फ्रीजर लगवाया जा चुका है। इसके लगवा कुछ दिन पूर्व ही सोसायटी द्वारा सोरो के कछला घाट पर कुष्ठ रोगियों के लिए 6 कमरों का एक रमणीक आश्रम का भी निर्माण कराया गया है।

आपको बता दें कि कैमिस्ट एसोसिएशन गरीब असहाय लोगों की सेवा करने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। समय समय पर गरीबों को उनकी जरूरत की चीजों को उपलब्ध कराती रहती है। कैम्प लगाकर उनके रोग निदान हेतु दवा आदि का वितरण भी कराती है।

भीषण गर्मी को देखते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बलिकाओं को पानी उपलब्ध कराने हेतु स्कूल में फ्रीजर लगवाकर सराहनीय कार्य किया है। इस दौरान मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय रस्तोगी, विवेक अग्रवाल, मनोज जौहरी, सुमित गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि शिल्पी गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।