कासगंज की सोरों ब्लॉक के ग्राम पंचायत ऊरकी के रोजगार सेवक की गुंडागर्दी गर्दी का शिकार ग्रामीण

Aug 1, 2023 - 16:06
 0  15
कासगंज की सोरों ब्लॉक के ग्राम पंचायत ऊरकी के रोजगार सेवक की गुंडागर्दी गर्दी का शिकार ग्रामीण
Follow:

कासगंज की सोरों ब्लॉक के ग्राम पंचायत ऊरकी के रोजगार सेवक की गुंडागर्दी गर्दी का शिकार ग्रामीण

जनपद कासगंज के ग्राम वसोलिया ग्राम पंचायत ऊकरी ब्लॉक सोरों का रहने वाला है सभी प्रार्थीगण ग्राम के रोजगार सेवक मनोज कुमार पुत्र डोरीलाल निवासी वसोलिया सोरों ग्राम पंचायत पर तैनात हैं की कार्य शैली से आहत हैं उपरोक्त मनोज कुमार बहुत ही चालाक किस्म का रोजगार सेवक हैं मनरेगा के सभी कार्य जेसीबी व ट्रैक्टर आदि से कराता है प्रशासन से अपने मिलने वालों व परिचितों के खाते में रुपये भेजता है व कुछ रूप खातेदार को देकर बाकी का खुद घोटाला कर जाता हैं मनरेगा कार्ड धारकों को उसकाअनुचित लाभ नहीं मिल पा रहा हैं।

जॉबकार्ड धारक को कार्य न देकर रोजगार सेवक जेसीबी से कार्य करता है वर्तमान में गांव के ही नेकराम पुत्र सियाराम का जेसीबी के माध्यम से खेत समतल कराया गया है जिसमें शिवशंकर ,हरी शंकर सोरन सिंह आदि के खाते में बिना कार्य किये रुपया भेजा है जबकि शिवशंकर गांव में भी नहीं है वो दादरी काम करता हैं रोजगार सेवक जो व्यक्ति गॉव में नहीं रहते हैं उनके खाते में गलत रूपये डालकर रुपये निकाल लेता है शिव शकर को जो पैसा भेजा गया हैं उसकी छायाप्रति प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न है । 

समस्त ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा हैं और उपरोक्त प्रकरण की जांच करायी जाये की मांग की हैं तथा दोषी रोजगार सेवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराये जाने का आदेश जारी करने की अपील की हैं ।