छोटे भाई की क्रूरता और शोषण से आहत होकर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या करली
● घरेलू विवाद ब छोटे भाई के अभद्र व्यवहार से परेशान एवम तनावग्रस्त ग्रामीण ने गोली मार कर की आत्महत्या
● मृतक अपने छोटे भाई के द्वारा किए जा रहे अभद्र व्यवहार से था परेशान / एक दिन पहले कर चुका था आत्म हत्या का प्रयास
शमशाबाद / फर्रुखाबाद । पारिवारिक विवाद पूरे परिवार को कब और किस तरह संकट में डाल दे । कुछ कहा नहीं जा सकता । ऐसी ही घटना आज शमशाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गढ़िया मजरा चिलसरा में सामने आई । ग्रामीणों के अनुसार मृतक ने कुछ समय पहले विवाद के चलते गंगा में छलांग लगाकर किया था आत्महत्या का प्रयास ।लेकिन किसी तरह बचा लिया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वही फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य के लिए नमूने लिए मिली जानकारी अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिलसरा के गांव गढ़िया निवासी 40 वर्षीय रामरहीश यादव पुत्र सुखराम ने आज मंगलवार की सुबह 7:00 बजे के करीब कमरे के अंदर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली ।
आत्म हत्या से पहले मृतक द्वारा अपने दस वर्षीय पुत्र को खेलने के लिए बाहर भेज दिया । तथा पत्नी राम प्यारी को खाना बनाने भेज दिया । इसके कुछ देर बाद उसने 12 बोर के तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली । घटना के संबंध में बताया गया है मृतक की पत्नी रामप्यारी का देवर राजेश कुमार से बिबाद हो गया था । इस घटना के बाद देवर द्वारा मृतक की पत्नी से गाली गलौज किया गया था ।
भाई द्वारा पत्नी से अभद्र व्यवहार किए जाने से मृतक आहत चल रहा था । बताते हैं सोमवार को राम रईस पांचाल घाट फर्रुखाबाद पहुंचा था । जहां उसने आत्म हत्या के इरादे से गंगा में छलांग लगाई थी । किन्तु गोताखोरों ने तत्परता का परिचय देकर डूबने से बचा लिया था। सूचना पर परिजन रामरईस को घर बुला लाए थे । मंगलवार की सुबह 7:00 बजे कमरे के अंदर पत्नी राम प्यारी तथा 10 वर्षीय पुत्र सो रहा था ।
राम रहीम ने पुत्र से बाहर जाने को कहा वही पत्नी से जल्द खाना बनाने की कह कर अकेले रह जाने पर तमंचे से गर्दन में गोली मार ली । फायर की आवाज सुन घर परिवार में कोहराम मच गया और जब पत्नी ने अन्दर जाकर देखा तो राम रहीम लहू लुहान अवस्था में तड़प रहा था । घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पुलिस को दी गई । थानाध्यक्ष शमशाबाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा सूचना उच्चाधिकारियों को सूचना दी ।
सूचना के बाद सीओ कायमगंज सत्येंद्र कुमार मौके पर पहुंचे तथा घटना के संबंध में परिजनों से आवश्यक जानकारी की। मृतक की पत्नी रामप्यारी ने बताया दो दिन पूर्व देवर द्वारा गाली गलौज किया गया था । जिससे उसके पति बेहद तनाव में रहते थे । पीडिता ने रोते हुए बताया कि उसे मालूम होता कि उसका पति आत्महत्या कर लेगा तो उन्हें छोड़कर कमरे से बाहर नहीं जाती ।
उधर शमशाबाद थाना पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भिजवा दिया । मृतक के दो बालिग बेट घर से बाहर रहकर कुछ काम करते हैं । जबकि मृतक मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था । दुःखद घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा है । वहीं गांव में शोक की लहर दिखाई दे रही थी।