आंगनबाड़ी केंद्र पसियापुर में कार्यकत्रियों पर राशन ना वितरण नहीं करने का आरोप निराधार, आपसी रंजिश में लगाया आरोप
शमसाबाद/फर्रूखाबाद। आंगनवाडी कार्यकत्री - 1 उर्मिला सिंह 2 दमयन्तीदेवी केंद्र पसियापुर शमशाबाद जिला फर्रुखाबाद के विरुद्ध 19 मार्च 2024 को ग्राम की महिलाओं सुनीता देवी गुड़िया देवी मोहिनी तथा शाल आदि ने अक्टूबर से जनवरी तक का बाल पुष्टाहा घर घर वितरण न करने का झूठा आरोप लगाया जो कि गलत है ।
इस संबंध में ग्रामीण महिलाओं का कथन इस प्रकार है कि (1) यह है कि उक्त महिलाएं जो कुसमा देवी शिक्षामित्र व राम भजन शिक्षामित्र की करीबी महिलाएं हैं दोनों शिक्षामित्र से युक्त दोनों आंगनबाड़ी के परिवार से जमीनी विवाद संबंधी मुकदमे चल रहे हैं अतः रंजिशन शिक्षामित्र अपनी करीबी महिलाओं से झूठी शिकायत करते रहते हैं
(2) आंगनबाड़ी द्वारा प्रति महा नियमानुसार राशन वितरण किया जाता है तथा लाभार्थी की संख्या अधिक है जबकि राशन प्राप्त मात्रा आधी से भी काम है ऐसी स्थिति में सभी लाभार्थियों को राशन मिलना संभव नहीं है अतः मौका पाकर युक्त शिक्षा मित्र रंजिशन पुष्टाहार की कालाबाजारी बताकर उन्हें भड़कते हैं ।
जबकि दोनों आंगनबाड़ी नियमानुसार केंद्र पर सभी अध्यापकों की निगरानी में राशन का वितरण करती हैं पूर्व की भांति इस महा फरवरी का राशन भी लाभार्थियों को प्राप्त हुआ जिसकी निम्न ग्रामीण महिलाओं ने पुष्टि की है पिंकी, नीरज ,मोहिनी, गुड़िया, अमिता देवी ,किशन देवी, कीर्ति ,मधु, कांति देवी, गुड़िया, वर्षा, पूनम, अर्चना ,बबली, भगवती, पिंकी, रिंकी ,अंजनी, सोनम, अंजू, सुशीला देवी, तथा आदि महिलाओं ने राशन प्राप्त होने की पुष्टि की है।