फर्रुखाबाद सपा जिलाध्यक्ष का दावा: सीएम योगी की जनसभा फ्लॉप

Mar 14, 2024 - 20:26
 0  32
फर्रुखाबाद सपा जिलाध्यक्ष का दावा: सीएम योगी की जनसभा फ्लॉप
Follow:

फर्रुखाबाद सपा जिलाध्यक्ष का दावा: सीएम योगी की जनसभा फ्लॉप

फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने दावा किया है कि भीड़ न जुटने से मुख्यमंत्री की जनसभा फ्लाप हुई है। श्री यादव ने कल फर्रुखाबाद में हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर बयान जारी किया है।

उन्होंने कहा कि कल मुख्यमंत्री की सभा में भीड़ को देखते हुए साफ जाहिर हो गया की उसमे मात्र 10 प्रतिशत असली जनता थी और 90 प्रतिशत भीड़ सरकारी कर्मचारियों की बुलाई हुई थी। साथ ही जिला अध्यक्ष ने कहा कि कल जब एम्बुलेंस जो मुख्यमंत्री के लिए लगाई गई थी वह दो घंटा विलंब से पहुंची।

तो सोचिए आम जनता का सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में क्या हाल होगा। एंबुलेंस समाजवादी पार्टी की सरकार में चलाई गई थी जो की एक अत्याधुनिक विश्व स्तरीय व्यवस्था थी। जिसको भाजपा ने चौपट कर दिया। उन्होंने कहा कि जो वहां लाभार्थी बैठे थे उनको लंच पैकेट शव उठाने वाली गाड़ियों द्वारा बांटे गए, भोली भाली जनता का इससे ज्यादा और क्या तिरस्कार होगा।

भारतीय जनता पार्टी जनता को कुछ नहीं समझती इसीलिए उनका इतना अपमान किया गया। सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कल मंच पर बैठे नेताओं से यह भी साफ हो गया कि भारतीय जनता पार्टी पीडीए के नेताओं का कोई सम्मान नहीं करती है। श्री यादव ने कहा की जनता अब जान चुकी है कि भाजपा उन्हें 5 किलो चावल और धर्म के नाम पर गुमराह कर रही है और पढ़ाई लिखाई से उन्हें कोसों दूर कर रही है।

इसलिए जनता ने इस बार मन बना लिया है कि भाजपा को इस बार जनपद से विदा कर समाजवादी पार्टी का एक पढ़ा लिखा शिक्षित और साफ छवि का नेता इस बार चुनने जा रही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ कोरी घोषणाओं से कुछ नहीं होता पिछले 7 सालों में फर्रुखाबाद का कोई विकास नहीं हुआ और न ही कोई नई सड़क बनी, जो भी सड़कें हैं वह सब सपा सरकार में बनी थीं।

अब जब चुनाव सर पर हैं तो यह एक्सप्रेसवे को लिंक करने की गारंटी दे रहे हैं। जिसे इन्हीं की सरकार में फर्रुखाबाद वासियों से छीनकर शाहजहांपुर भेज दिया। जहां मां गंगा थीं उस जनपद से हटाकर गंगा एक्सप्रेसवे दूसरे शहर भेजकर जनता को ठगा गया।

पिछले 10 सालों में कोई भी गारंटी जैसा काम नहीं हुआ, 2 करोड़ नौकरी की गारंटी,15 लाख खाते में आने की गारंटी, किसान की आमदनी दोगुनी करने की गारंटी सब खोखला साबित हुई। अब 400 पार की गारंटी 400 से हार साबित होगी।