Kasganj news जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में बनी नई कैण्टीन का किया निरीक्षण।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में बनी नई कैण्टीन का किया निरीक्षण।
महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित होगी नई कैण्टीन, मिलेगा शुद्व आहार। कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट परिसर में पार्क के सामने बनाई गई नवनिर्मित कैण्टीन का निरीक्षण किया। इस नई कैण्टीन का संचालन महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा किया जायेगा। कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों तथा यहां आने वाले लोगों को अब चाय, नाश्ता एवं खानपान की कोई समस्या नहीं रहेगी। कैण्टीन पर आने वाले आगंतुकों को उचित दरों पर शुद्व आहार मिलेगा। कैण्टीन परिसर के वातावरण को बेहतर बनाने के लिये पेंटिंग आदि से विभिन्न डिजायनें बनाकर सजाया संवारा गया है। जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र ही इस कैण्टीन का उद्घाटन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान प्रसन्नता व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि कैण्टीन के सामने वाली सड़क को शीघ्र ठीक किया जाये तथा सामने स्थित पार्क को भी व्यवस्थित कराया जाये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। -