नटवारा ब दलेलगंज में नाला खुदाई ब सफाई के नाम पर हो रहा मनरेगा घोटाला

Feb 29, 2024 - 08:57
 0  18
नटवारा ब दलेलगंज में नाला खुदाई ब सफाई के नाम पर हो रहा मनरेगा घोटाला
Follow:

शमशाबाद/फर्रूखाबाद। नटवारा ब दलेलगंज में नाला खुदाई ब सफाई के नाम पर हो रहा मनरेगा घोटाला

महेश वर्मा

ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार पर प्रधानों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग, जानकारी के अनुसार विकासखंड शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम नटवारा में देखने को मिल रहा है यहां बटवारा पुलिया से धर्म चौराहे तक नाला खुदाई व सफाई का कार्य दर्शाया जा रहा है जिसमें चार मस्ट रोल दर्शा कर 33 मजदूर प्रति दिन कार्य करते हुए दर्शाये जा रहे हैं ।

जबकि हकीकत इसके बिलकुल उलट है और मौके पर कोई भी कार्य हुआ नजर नहीं आ रहा है वहीं ग्राम पंचायत नटवारा के ग्रामीणों ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए बताया है कि उन्हें ऐसे किसी काम की कोई जानकारी नहीं है न ही उन्होंने किसी मजदूर को आज तक कार्य करते हुए देखा है,उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान राम लड़ैते ब रोजगार सेवक रीना देवी द्वारा मनरेगा योजना में लाखों का घोटाला किया गया है जिसकी शिकायत हम सभी लोग ग्राम उच्च अधिकारियों से करेंगे।

वहीं दूसरी तरफ इसी विकास खंड की ग्राम पंचायत दलेलगंज में भी प्रधान अनमोल द्वारा 6 फरवरी से हरि यादव के खेत से श्रीपाल के खेत तक नाला खुदाई व सफाई का कार्य होना दर्शाया जा रहा है जिसमें ग्राम प्रधान अनमोल द्वारा चार मास्टर रोल दर्शाकर 40 मनरेगा मजदूर कार्य करते हुए कागजों में ही प्रतिदिन नजर आ रहे हैं जबकि धरातल पर कोई भी मजदूर कार्य करते हुए नजर नहीं आ रहा है ।

जब इस कार्य के संबंध में ग्रामीण मुद्दों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा यह जानकारी दी जा रही है । उन्होंने आज तक किसी भी मजदूर को कार्य करते हुए नहीं देखा है और ना ही कोई कार्य किया गया है उन्होंने यह भी बताया कि कभी कभार एक दो लोग आते हैं और फोटो खींच कर चले जाते हैं।

ग्राम पंचायत नटवारा ब दलेलगंज में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है जो हकीकत को दरकिनार कर कागजों तक सीमित कर दिया गया है इस बात का खुलासा तब हुआ जब मौके पर पहुंच कर देखा गया तो यहां दोनो ग्राम पंचायतों में नाला खुदाई ब सफाई के नाम पर भरभूंक भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसमें प्रधान से लेकर रोजगार सेवक तक संलिप्त नजर आ रहे हैं, तथा भ्रष्टाचार में आंख मूंद कर भ्रष्टाचारियों का साथ दे रहे हैं वहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया विकास कार्यों के नाम पर या फिर यू कहे लगभग अधिकांश कार्य सिर्फ कागजों तक ही सीमित है ग्रामीणों के अनुसार जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है ग्रामीणों का कहना था ।

अगर प्रशासन द्वारा गहनता से जांच कराई जाए तो भ्रष्टाचारियों की सारी सच्चाई सामने आ सकती है देखना है जिला प्रशासन नटवारा ब दलेलगंज में हो रहे नाला सफाई ब खुदाई के नाम पर हो रहे मनरेगा घोटाले के नाम पर जारी भ्रष्टाचारियों के प्रति क्या कार्रवाई करता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा,वहीं जब इस संबंध में एपीओ कुलदीप यादव से पूछा गया तो उन्होने कहा कि बह ट्रेनिंग में आए हुए हैं ट्रेनिंग से लौटने के बाद कार्यवाही करते हैं।