सपा छात्र सभा के पदाधिकारी ने की RO/ ARO एंव UPP परीक्षा का पेपर लीक होने पर निरस्त कराने की मांग,सौंपा ज्ञापन

Feb 22, 2024 - 20:39
 0  18
सपा छात्र सभा के पदाधिकारी ने की RO/ ARO एंव UPP परीक्षा का पेपर लीक होने पर निरस्त  कराने की मांग,सौंपा ज्ञापन
Follow:

सपा छात्र सभा के पदाधिकारी ने की RO/ ARO एंव UPP परीक्षा का पेपर लीक होने पर निरस्त कराने की मांग,सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद। विगत दिनों में हुई आर0ओ0 ए0आर0ओ0 एंव यूपी पुलिस परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। जिसके लिए प्रदेश के युवाओं में हड़कंप मच गया था और जांच भी चल रही है इसी क्रम में आज समाजवादी के समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन दिया है।

 जिसमें छात्र सभा के पदाधिकारियों ने कहा है विगत दिनों में हुई आर0ओ0 ए0आर0ओ0 एंव यूपी पुलिस परीक्षा का पेपर व्हाटसएप और टेलीग्राम के माध्यम से लीक हो गया था। जिसमें 60 लाखा युवाओं का भविष्य अंधकार मय हो गया है।

मांग है कि आर0ओ0 ए0आर0ओ0 एंव यूपी पुलिस परीक्षा को निरस्त कर पुनः परीक्षा कराई जाए। इस अवसर पर पुष्पेन्द्र यादव,आयुष यादव,सौरभा कटियार,शिवम यादव,आकाश यादव व कुल्दीप यादव मौजूद रहे।