42 मोबाइल फोन सहित 11 शातिर महिलाऐं चोर सहित गिरफ्तार

Feb 1, 2024 - 20:22
 0  202
42 मोबाइल फोन सहित 11 शातिर महिलाऐं चोर सहित गिरफ्तार
Follow:

42 मोबाइल फोन सहित 11 शातिर महिलाएं चोर सहित गिरफ्तार

 फर्रुखाबाद। कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने चोरी के 42 मोबाइल फोन सहित 11 चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों की सूचना मिलने पर कोतवाली मोहम्मदाबाद एवं थाना नवाबगंज पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया।

जिनमे केदार पुत्र भगवान सिंह निवासी मडला वदा थाना सिमर जिला इंदौर मध्यप्रदेश। देवी सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी 296/8 गली निवासी 09 पटेल नगर थाना पटेल नगर दिल्ली। करन पुत्र मोहन निवासी म0नं0 G-178 A 31 BLOCK G पंजाबी बस्ती बलजीत नगर थाना आनन्द पर्वत दिल्ली।

सम्मी पुत्र मंशाराम निवासी गली नं0 1 W/68 प्रेमनगर शिव मदिर के पास थाना व मोहल्ला करोलबाग नई दिल्ली। अजय सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी 296/8 गली निवासी 09 पटेल नगर थाना पटेल नगर दिल्ली। किरन निवासी मध्य प्रदेश। शिभा निवासी दिल्ली। सुभद्रा निवासी मध्य प्रदेश। ऊषा निवासी मध्य प्रदेश। गुंजा निवासी करोलबाग नई दिल्ली एवं नई दिल्ली निवासी अनारो देवी शामिल हैं।

पुलिस ने इन आरोपियों को पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मीडिया को बताया कि यह गिरोह फर्जी कागज तैयार कर चोरी की मोबाइल फोन बेचता है।

 गिरोह मोहम्मदाबाद की एक दुकान पर मोबाइल फोन बेचते समय पकड़ा गया। जिनके पास बरामद 42 मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 5.5 लाख रुपये है। आरोपियों के पास 2 बिल बुक, 4 मोटर साइकिलें बरामद हुई है बाइकों को एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया।

अभियुक्तों ने पुलिस को बताया गया कि हम लोग घूम-फिरकर पुराने मोबाइल फोन चोरी कर मोडिफाइड करके लोगो को गुमराह करके कूट रचित बिल बनाकर कम्पनी का असली मोबाइल बताकर बेचते है। जो धन मिलता है उसे हम आपस में बांट लेते है महिला व पुरुष साथ में होने के कारण कोई व्यक्ति हम लोगों पर शक नही करता है।