सीपी इंटरनेशनल में व डीएम एसपी ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

Jan 26, 2024 - 18:39
 0  31
सीपी इंटरनेशनल में व डीएम एसपी ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
Follow:

सीपी इंटरनेशनल में व डीएम एसपी ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

फर्रुखाबाद। जिले में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सीपी इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय की उप निर्देशिका श्रीमती अंजू राजे ने अपने करकमलों से ध्वजा रोहण कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 निर्देशिका डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संदेश में बताया कि मनुष्य द्वारा अपने कार्य को तन्मयता से ईमानदारी पूर्वक किया जाना ही देशभक्ति है। उपनिर्देशिका श्रीमती अंजू राजे ने कहा कि आजकल बच्चे मोबाइल फोन का आवश्यकता से अधिक प्रयोग कर रहे हैं।

 मोबाइल फोन और सोसल मीडिया के मिसयूज से बच कर पढ़ाई में रुचि बढ़ाए। प्रधानाचार्य डॉ विनोदचंद्र शर्मा ने बताया कि जो समस्याएं हमारे जीवन को और देश को आगे बढ़ाने में बाधक है उनका सामना भी उसी अंदाज में किया तो सफलता भी निश्चित ही मिलती है। उन्होंने कहा कि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।

देखना है ज़ोर कितना बाजुएं कातिल में है।। आराध्या, शरणया, स्प्रीहा, काया, ने सच है कि भगवान हैं नामक गीत की शानदार प्रस्तुति दी। सचिन, स्रजिता, सूर्यांश, लविश के ग्रुप ने अखंड भारत का अभिनय प्रस्तुत कर दर्शकों को ऐसा भाव मुग्ध किया कि पूरा प्रांगण करतल ध्वनि से गूंज उठा। अर्जुन ने अपने अंदाज में भाषण देकर दर्शकों को देश भक्ति से ओत प्रोत कर दिया।

अन्वी मिश्रा ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता के इतिहास पर प्रकाश डाला। शरद गोयल ने स्वतंत्रता के मायने समझाए। अंत मे हेडमिस्ट्रेस संदीपा कुमार ने सभी आभार व्यक्त किया। कार्य क्रम का संचालन फहमिदा रजा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।