Top 10+ Republic Day Shayari in Hindi: देश भक्ति शायरी सुविचार

Top 10+ Republic Day Shayari in Hindi: देश भक्ति शायरी सुविचार

Jan 24, 2024 - 12:21
 0  275
Top 10+ Republic Day Shayari in Hindi:  देश भक्ति शायरी सुविचार
Top 10+ Republic Day Shayari in Hindi: देश भक्ति शायरी सुविचार
Follow:

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं: 26 जनवरी Republic Day गणतंत्र दिवस पर Happy Republic Day शायरी और हिंदी रिपब्लिक डे शायरी से आप अपने दिन की शुरुआत करें और देशभक्ति से भरे अल्फाजों को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp पर भी शेयर करें। 

Top 10+ Republic Day Shayari in Hindi

भारत माँ की जय कहना,
अपना सौभाग्य समझता हूँ
अपना जीना मरना अब सब
तेरे नाम ऐ “तिरंगा” करता हूँ
भारत माता की जय !!


याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है


ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं

आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा


 मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है


शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा

अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है

26 January Shayari in Hindi 2024

इंडियन होने पर करीए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ

Gantantra Diwas Par Shayari

संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले

Happy Gantantra Diwas Shayari

कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में

Shayari on Gantantra Diwas

ना सरकार मेरी है !
ना रौब मेरा है !
ना बड़ा सा नाम मेरा है !
मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व है,
मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और “हिन्दुस्तान” मेरा है

Republic Day Ke Liye Status

सारे जहाँ से अच्छा,
हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी,
यह गुलिस्ताँ हमारा

Messages on Republic Day

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे
देशभक्ति के खून की वो धारा याद कर लें