Farrukhabad : करोड़ों की धोखाधड़ी में पूर्व ब्लाक प्रमुख सरिता राठौर गिरफ्तार

Jan 15, 2024 - 20:06
 0  623
Farrukhabad : करोड़ों की धोखाधड़ी में पूर्व ब्लाक प्रमुख  सरिता राठौर गिरफ्तार
Follow:

कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मुकदमे में पूर्व ब्लाक प्रमुख की पत्नी श्रीमती सरिता राठौर को गिरफ्तार कर लिया है।

फर्रुखाबाद। अलीगढ़1/ 82 गोविंद पार्क कॉलोनी सुरेंद्रनगर निवासी रजत मित्तल ने आवास विकास कॉलोनी 5/163 निवासी महेश सिंह राठौर की पत्नी सरिता राठौर एवं उनके पुत्र सनी राठौर के विरुद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को इसी मुकदमे में सरिता की तलाश थी।

रजत मित्तल जज कराई रिपोर्ट में कहां है कि मेरा पुराना परिचय महेश सिंह राठौर निवासी 5/163, आवास विकास जिला फर्रुखाबाद से था। जो अपनी रजिस्टर्ड फर्म के माध्यम से सरकारी निर्माण के ठेके लिया करते थे। उक्त रजिस्टर्ड फर्म का GST नंबर-09ए0टी0डी0पी052526 डी 4जेड0 पी0 है।

उक्त रजिस्टर्ड फर्म के कार्यों में महेश सिंह राठौर की पत्नी सरिता राठौर एवं पुत्र सनी राठौर सक्रिय रूप से सहयोग करते थे। मैने महेश सिंह से एक लिखित अनुबन्ध तहरीर किया था जिसके तहत मुझसे आर्थिक सहायता प्राप्त राजकीय पालिटेक्निक कुरार, फर्रुखाबाद का निर्माण कार्य किया जाना था।

जिसकी एवज में मैने अपने व्यापारिक साझीदारों नितिन प्रकाश गुप्ता पुत्र श्याम प्रकाश गुप्ता निवासी बेगम बाग अलीगढ़, अविनाश कुमार पुत्र स्व0 श्री प्रताप सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट अखईपुर, जिला हाथरस एवं अरुण कुमार पुत्र मृगेन्द्र कुमार निवासी निवासी वाईपास अलीगढ़ के सहयोग से। व अपने इन्हीं व्यापारिक साझेदारों के समक्ष दिनांक 18-11-2019 को मुबलिग 28,50,000/- रूपये नगद व दिनक 20-03-2020 को कुल मुबलिग 30,50,000/- रूपये नकद महेश सिंह राठोर के आवास पर सनी राठौर व सरिता राठौर को उनेक आवास स्थित फर्रुखाबाद पर जाकर अदा किये थे।

इसके बाद महेश राठौर के द्वारा एफ0डी0आर0 हेतु और धन की आवश्यकता का हवाला देते हुए पुनः धन की मांग की गयी। जिसकी पूर्ति हेतु प्रार्थी ने अपने व्यापारिक सहयोगी अरूण कुमार के द्वारा NEFT के माध्यम से दिनांक 08-04-2020 को 5,00,000/-रुपये व दिनांक 22-04-2020 को 2,50,000/- रूपये, दिनांक 04-06-2020 को 6,00,000/- रूपये, दिनांक 07-06-2020 को 4,50,000/- रूपये कुल मुबलिग 18,00,000/- रूपये महेश सिंह राठौर के खाते में ट्रांसफर कराये।

साथ ही अपने स्वयं के खाते से दिनांक 25-03-2020 को 15,50,000/- रूपये, दिनांक 08-05-2020 को 10,00,000/- रूपये। व दिनांक 29-05-2020 को 19,00,000/- रूपये महेश सिंह राठौर के खाते में ट्रांसफर किये। इस प्रकार मैने महेश सिंह राठौर, सनी राठौर व सरिता राठौर को कुद मुबलिग 1,21,50,000/- रूपये विभिन्न मदों में अदा किये परन्तु दुर्भाग्यवश महेश सिंह राठौर की मृत्यु हो जाने के बाद उपरोक्त अनबन्ध पूर्ण न हो सका।

जब मैने अपने व्यापारिक साझेदारों के साथ सनी राठौर वl सरिता राठौर के आवास पर जाकर अपनी कुल देय धनराशि मुबलिग 1,21,50,000/- रूपये की मांग की तो उन दोनों ने कुछ समय बाद धनराशि लौटाने का वायदा किया। जब भी मै उन दोनों से अपनी बा जिव धनराशि मांगता तो वह बहाना बनाकर टालमटोल कर देते।

घटना दिनांक 12-8-2023 की है जब मै व उसके व्यापारिक सहयोगी सनी राठौर व सविता राठौर के आवास पर अपनी धनराशि मांगने गये तो वे दोनों भड़क गये और मुझे व उसके व्यापारिक सहयोगियों के साथ अभद्रता करते हुए गन्दी गन्दी गालियां देने लगे। उन्होंने धनराशि लौटाने से स्पष्ट इंकार कर दिया और पुनः तगादा करने पर मुझे व सहयोगियों को जान से मारने की धमकी दी।

गिरफ्तारी के दौरान पूछे जाने पर सरिता राठौर ने पुलिस को बताया कि 2020 में पति की मौत हो गई थी सीएनडीएस के अधिकारी जो बताते रहे मैं करती रही। मालूम हो कि बसपा नेता महेश राठौर की पत्नी श्रीमती सरिता राठौर ब्लाक राजेपुर की प्रमुख रही हैं।