अलाव की आग से झोपड़ी में लगी आग, बकरियां जली बालक को बचाया

Jan 14, 2024 - 19:16
 0  11
अलाव की आग से झोपड़ी में लगी आग, बकरियां जली बालक को बचाया
Follow:

शमशाबाद। अलाव की आग से झोपड़ी में लगी आग, बकरियां जली बालक को बचाया धू धू कर जल रही झोपड़ी से ग्रामीणों ने बालक को बचाया,

डीजल इंजन पंप चलाकर आगजनी की घटना पर काबू पाया, जानकारी के अनुसार

शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बरई निवासी दिनेश चंद्र पुत्र सियाराम के घर के बाहर एक झोपड़ी रखी इस झोपड़ी में जानवर बांधे जाते हैं सुरक्षा के लिए दिनेश खुद झोपड़ी में सोता था घटना संबंध में बताया गया है रविवार की सुबह 9 बजे के करीब घना कोहरा था भीषण ठंड का सितम जारी था ।

सर्दी तथा घने कोहरे से बचने के लिए पिता पुत्र झोपड़ी के अंदर थे और आधा दर्जन से भी ज्यादा बकरिया बांधी गई थी पिता पुत्र जलाए गए अलाव ताप रहे थे बताया गया है दिनेश किसी कार्य से घर चला गया जबकि पुत्र झोपड़ी के अंदर ही अलाव ताप रहा अचानक अलाव से निकली चिंगारी को झोपड़ी पर जा गिरी देखते ही झोपड़ी धू धू कर जलने लगी सोरगुल की आवाज सुनकर मुहल्ले के लोगों ने मौके पर जाकर जैसे तैसे झोपड़ी से बालक को सुरक्षित निकाला।

 झोपड़ी के अंदर आधा दर्जन से भी ज्यादा बकरियां बांधी गई थी आगजनी की घटना में सभी जानवर गम्भीर रूप से घायल हो गए एक बकरी ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया आगजनी की घटना के बाद घर परिवार में कोहराम देखा गया वहीं परिवार के लोगों ने राहत उस वक्त राहत की सांस ली जब उनका पुत्र सुरक्षित बचा लिया गया फिर भी परिवार के लोगों की आंखों में आशू थे।

 क्योंकि झोपड़ी के अंदर बांधे गए सभी जानवर बुरी तरह झुलस गए थे और एक की दर्दनाक मौत हो गई थी जिसकी कीमत हजारों रुपए थे आगजनी की घटना की जानकारी ग्राम प्रधान से कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका ग्रामीणों ने बताया आगजनी की घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दी गई।