गौवंश के संरक्षण एवं कासगंज गौशालाओं में ठण्ड से बचाव के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अवशेष निराश्रित गोवशों को शतप्रतिशत संरक्षित के भरण पोषण के सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न। कासगंज: जनपद के नोडल अधिकारी डा0 कंचन शरण अपर आयुक्त अलीगढ़ ने अवशेष निराश्रित गोवशों को संरक्षित के भरण पोषण किये जा रहे कार्य के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित/बेसहारा गौवंश के भरण पोषण, खुले में घूम रहें गौवंश के संरक्षण एवं गौशालाओं में ठण्ड से बचाव के लिये आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क एवं खेतों में विचरण कर रहे निराश्रित गौवंश को नजदीकी गौशालाओं में संरक्षित कराया जाए। उन्होंने कहा कि संरक्षक गौवंश को पर्याप्त भूसा और ठंड से बचाए जाने के भी पुख्ता इंतजाम किए जाऐं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ठंड से किसी भी गोवंश की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। समय-समय पर चिकित्सकों द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण होता रहे अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले गौ संरक्षण केन्द्रों में प्राप्त औषधियों एवं प्रयुक्त की गयी औषधियों का पूर्ण विवरण पंजिका तैयार करने तथा निरीक्षण के समय उपलब्ध कराने तथा पर्याप्त मात्रा में हरा चारा/भूसा स्टॉक में रखने के निर्देश दिए। जिससे कोई गौं-वंश भूखा न रहें। सभी गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरेे लगाने एवं केयर टेकर के रहने के निर्देश दियें और इसके साथ साथ सम्बंधित अधिकारी गौशाला का निरीक्षण भी करते रहें। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सी0सी0टीवी कैमरों को संचालित कराना सुनिश्चित करें। गौवंश किसी भी दशा मे खुले में नही घूमते पाये जाने चाहिए अन्यथा की स्थिति में संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने गौशालाओं के रखरखाव पर हो रहे खर्च का नियमित रुप से भुगतान करने के निर्देश दिए, जिससे कि गौवंश के संरक्षण में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यदि नियमित रुप से भुगतान नहीं किया जाता है तो संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यावाही अमल में लायी जाएगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया है कि वर्तमान में जनपद में कुल ,18 अस्थायी/अन्य गौ आश्रय स्थल संचालित हैं। जिनमें से कुल 5820 निराश्रित गौवंश संरक्षित हैं। बैठक के उपरांत अपर आयुक्त डा0 कंचन शरण ने रायों एवं सोरों का निरीक्षण करते हुये गायों को गुड भी खिलाया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, सहायक निदेशक कृषि, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका /नगर पंचायत, खंड विकास अधिकारी, सहायक खंड विकास अधिकारी, तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।