UP News : हड़काकर 50 लाख ठगने वाले दरोगा सहित 5 पुलिसकर्मियों पर गेंगस्टर की कार्यवाही, भेजा जेल

UP News : हड़काकर 50 लाख ठगने वाले दरोगा सहित 5 पुलिसकर्मियों पर गेंगस्टर की कार्यवाही, भेजा जेल

Mar 6, 2025 - 09:29
 0  649
UP News : हड़काकर 50 लाख ठगने वाले दरोगा सहित 5 पुलिसकर्मियों पर गेंगस्टर की कार्यवाही, भेजा जेल
Follow:

उत्तर प्रदेश गोरखपुर। वर्दी को दागदार बनाने वाले दारोगा आलोक सिंह पर भी अपराधियों जैसी कार्रवाई होगी। पुलिस अधिकारी ने इसकी गैंग चार्ट तैयार करा ली है। जल्द ही दारोगा समेत उसके साथी प्रिंस श्रीवास्तव, प्रंचड प्रताप सिंह, विशाल तिवारी और मुकेश पर गैंग्सटर एक्ट की कार्रवाई होगी। 50 लाख रुपये हड़पने के मामले में आरोपित दारोगा इस समय जेल में बंद है। जबकि अन्य आरोपितों को जांच में शामिल करते हुए पुलिस पहले ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर चुकी है।

तीन अप्रैल 2024 को तत्कालीन बेनीगंज चौकी प्रभारी रहे बलिया निवासी आलोक सिंह जांच कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 50 लाख रुपये के साथ नवीन श्रीवास्तव नाम के एक युवक को पकड़ा था। आरोप है कि पूछताछ में रुपये कहां से आए और कहां ले जा रहे की जानकारी नहीं मिलने दारोगा नें एनकाउंटर का भय दिखाकर 50 लाख रुपये हड़प लिया था। इसकी जानकारी एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर को हुई तो उन्होंने तत्काल दारोगा आलोक सिंह को सस्पेंड कर दिया। तत्कालीन एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई को पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया। एसपी सिटी ने सीसी कैमरे के फुटेज समेत अन्य माध्यमों से जांच की तो मामला सही पाया गया। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने चौकी प्रभारी और उसके साथी राजेन्द्र नगर निवासी प्रिंस श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर उनके पास से 44 लाख रुपये बरामद कर लिया था।

नवीन श्रीवास्तव की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दारोगा आलोक सिंह, उसके साथी प्रिंस श्रीवास्तव और तीन अज्ञात के विरुद्ध भ्रष्टाचार सहित अन्य धाराओं में केस कर दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। इसके बाद मामले की विवेचना करते हुए पुलिस ने तीन अज्ञात साथियों में प्रंचड प्रताप सिंह, विशाल तिवारी और मुकेश का नाम शामिल किया। अब इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि रुपये हड़पने के मामले में पांच आरोपितों पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल है। सभी आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। दरोगा ने रुपये हड़पने के लिए पुलिसिया रोब से हड़काया था। अब दूसरो को जेल भेजने वाला जा रहा है जेल! आज साबित हो गया कानून सबके लिए बराबर है।