अहमदाबाद विमान हादसे की जांच की चाबी ब्लैक बॉक्स के पास, एक्सपर्ट बोले- 'पक्षी से टकराना कारण नहीं लग रहा'
Plane Crash Exclusive: अहमदाबाद विमान हादसे की जांच की चाबी ब्लैक बॉक्स के पास, एक्सपर्ट बोले- 'पक्षी से टकराना कारण नहीं लग रहा'

अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर हुआ विमान हादसा देश को झकझोर गया। एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (फ्लाइट AI-171) 242 यात्रियों को लेकर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भयावह हादसे में एक यात्री को छोड़कर सभी की जान चली गई।
इस हादसे ने न सिर्फ कई परिवारों को उजाड़ा बल्कि देशभर में यह सवाल भी खड़ा कर दिया कि आखिर हादसा हुआ कैसे? इस बीच, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पूर्व संयुक्त सचिव और एविएशन विशेषज्ञ सनत कौल ने NDTV से बातचीत में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ब्लैक बॉक्स ही इस हादसे की असली जांच की चाबी है।
ब्लैक बॉक्स में दर्ज हैं आखिरी पलों की सच्चाई
सनत कौल ने बताया कि ब्लैक बॉक्स में पायलटों की आखिरी बातचीत, कॉकपिट की आवाजें, विमान की गति, ऊंचाई, इंजन की स्थिति जैसी तमाम जानकारियां दर्ज होती हैं। यह कभी खराब नहीं होता और इसी के जरिए पता चल सकेगा कि आखिर विमान क्यों नहीं ऊपर जा सका और अचानक नीचे क्यों गिर गया।
पक्षी से टकराने की संभावना को किया खारिज
जब उनसे पक्षी टकराने की आशंका पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "अगर कोई पक्षी टकराया होता, तो एक इंजन पर असर होता, लेकिन दूसरा इंजन काम करता रहता। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर में काफी ताकतवर इंजन होते हैं।" साथ ही उन्होंने बताया कि विमान के पायलट भी बेहद अनुभवी थे।
हादसे में बाहरी कारण नहीं दिखा
कौल ने यह भी कहा कि अब तक सामने आए वीडियो में कोई बाहरी कारण नजर नहीं आ रहा है। न मौसम खराब था, न हवा तेज थी। ऐसे में हादसे का कारण फिलहाल रहस्य बना हुआ है।
जांच में जुड़ेंगी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां
उन्होंने बताया कि इस हादसे की जांच इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (ICAO) के प्रोटोकॉल के तहत की जाएगी। इसमें Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) के साथ-साथ कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां भी शामिल होंगी। पूरी जांच प्रक्रिया में 2 से 3 महीने का समय लग सकता है।
हादसे की जगह से मिल सकते हैं अहम सुराग
उन्होंने कहा कि अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास जहां विमान गिरा, वहां से हादसे से जुड़े अहम साक्ष्य मिल सकते हैं। जांच टीम इन सबूतों के आधार पर जल्द ही हादसे की असल वजह का खुलासा कर सकती है।
इस हादसे ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। अब सबकी नजरें ब्लैक बॉक्स पर हैं, जो इस त्रासदी के पीछे की सच्चाई को उजागर कर सकता है।