शमसाबाद थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी पूर्व फौजी के घर चोरों ने लाखों की चोरी

Jan 5, 2024 - 18:00
 0  132
शमसाबाद थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी पूर्व फौजी के घर चोरों ने लाखों की चोरी
Follow:

शमसाबाद थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी पूर्व फौजी के घर चोरों ने लाखों की चोरी 

रिपोर्ट महेश वर्मा

शमशाबाद फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव कुइया खेड़ा निवासी महेंद्र सिंह पुत्र खब्बू लाल पूर्व फौजी का मकान जिसे अज्ञात चोरों द्वारा उस वक्त निशाना बनाया गया उनकी पत्नी राधा एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने मायके ग्राम भ ट कु री नीम करो री गई थी घर में ताला लगा था जिसका लाभ उठाकर अज्ञात चोरों ने पहले मुख्य गेट का ताला तोड़ा फिर अंदर कमरों के ताले तोड़ते हुए मकान के अंदर घुस गए कमरों के अंदर रखे हुए सूटकेस बक्सों के ताले तोड़कर चोरी की घटना का अंजाम दिया घटना की जानकारी उसे समय हुई जब पड़ोसियों ने किसी को भी घर के अंदर एवं बाहर आते जाते हुए नहीं देखा फिर उसके बाद आवाज दी जब किसी ने कोई आवाज नहीं दी तब अंदर जाकर देखा तो उन लोगों के होश उड़ गए कि उनके घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा हुआ है और मुख्य गेट खुला हुआ है इसकी सूचना पीड़ित के बड़े भाई सरोज को दी तो उसकी बेटी भी मौके पर पहुंच गई उसे दौरान मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा था गेट खुला हुआ था और सामान बिखरा पड़ा हुआ था जब अंदर जाकर देखा तो कमरे के अंदर रखे बक्से एवं सूटकेस के ताले टूटे पड़े थे चोरी की घटना की जानकारी गृह स्वामी महेंद्र सिंह को दी गई तो उन्होंने बताया कि घर के अंदर 45000 रुपए की नगदी भी रखी हुई थी इसके अलावा हजारों रुपए के सोने चांदी की जेवरात भी रखे हुए थे घटना की सूचना मिलते ही महेंद्र सिंह की पत्नी राधा भी मौके पर पहुंची जब उसने वहां जाकर चोरी का नजारा देखा तो वह बिलख बिलख का रोने लगी पीड़ित महिला के अनुसार चोरों ने उसके घर पर लगभग ₹200000 की चोरी की है पीड़ित महिला ने घटना की सूचना लिखित रूप से अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना पुलिस को दी है चोरों ने दूसरी घटना इसी गांव में सुरजीत कुमार के घर पर घटित की वह दिल्ली में मजदूरी करते हैं घर पर ताला लगा हुआ था 15 दिन पूर्व घर पर आया हुआ था पत्नी प्रभादेवी ने बताया कि हम लोग मां की मौत की सूचना पर घर आए थे कुछ दिन बाद वह अपने पति के साथ फर्रुखाबाद गई थी घर में ताला लगा था अज्ञात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ा फिर घर के अंदर कमरों के तालों की तोड़फोड़ की पड़ोसियों ने घटना की सूचना सुरजीत के भाई दारा सिंह को दी उन्होंने बताया कि चोर ₹4000 की नगदी सोने चांदी की जेवरात एवं अन्य घरेलू सामान चुरा ले गए उनके भाई के घर से कर लगभग ₹60000 का सामान चुरा ले गए घटना की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई है चोरों ने तीसरी घटना भाजपा नेता जय गंगवार के गेराज में की चोरों ने उनके गैरेज के गेट का ताला तोड़ा लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली चौथी घटना चोरों ने गांव के आसाराम चौकीदार के घर पर की उनके भी गेट का ताला तोड़ा लेकिन यहां पर भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिली चोरों ने पांचवीं घटना गांव के राजीव कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार के यहां घटना घटित की चोरों ने यहां घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर मकान के अंदर घुस गए तथा कमरों के ताले तोड़कर घर के अंदर रखे हुए सूटकेस एवं बक्सों के ताले तोड़ दिए यहां से भी कर हजारों रुपए का घरेलू सामान नगदी एवं सोने चांदी की जेवरात चुरा ले गए राजीव कुमार दिल्ली में नौकरी कर रहे हैं घर पर ताला लगा हुआ है मोहल्ले के लोगों को घटना की जानकारी उसे समय हुई जब उन्होंने देखा कि घर के मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा है और सामान बिखरा पड़ा हुआ है पड़ोसियों ने घटना की सूचना गृह स्वामी राजीव कुमार को दी है चोरों ने उनके घर पर कितना नुकसान किया है उनके आने पर ही नुकसान का पता चल सकेगा इस गांव में एक रात में पांच चूड़ि