कब्रिस्तान घोटाला की जांच दबाने में जुटे डीपीआरओ, लाखों की हेरा-फेरी

Dec 31, 2023 - 18:20
 0  39
कब्रिस्तान घोटाला की जांच दबाने में जुटे डीपीआरओ, लाखों की हेरा-फेरी
Follow:

कब्रिस्तान घोटाला की जांच दबाने में जुटे डीपीआरओ इकलहरा गांव में सरकारी धन के लाखों रुपए की हेराफेरी सत्तर लाभार्थियों के नाम से दो तीन बार निकाला रुपया एंटी करप्शन टीम ने दर्ज कराई प्रधान व सचिव पर रिपोर्ट

कंपिल/फर्रुखाबाद। वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान स्वच्छ शौचालय के नाम पर इकलहरा गांव में प्रधान और सचिव ने मिलकर लाखों रुपए का सरकारी गबन करके हडप लिया। इसी गांव की कब्रिस्तान घोटाला की जांच को जिला पंचायत राज अधिकारी दबाने में जुटे हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार डीपीआरओ ने मोटी सौगात लेकर जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। सत्तर शौचालय लाभार्थियों के नाम से दो तीन बार शौचालय का रुपया आहरित किया गया। कानपुर से आई एंटी करप्शन टीम ने कंपिल थाना में तत्कालीन प्रधान जायरा बेगम और ग्राम विकास अधिकारी अभय सिंह के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ग्रामीणों की शिकायत पर कानपुर के एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक इकलहरा गांव में हुए स्वच्छ शौचालय के निर्माण में हुए घोटाला की जांच कर रहे थे। मामला सही पाए जाने पर प्रभारी निरीक्षक ने इकलहरा के ग्राम प्रधान ब सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वर्ष 2016-17 में इकलहरा गांव में 512 शौचालयों की सूची तैयार की गई।

जांच में 100 लाभार्थियों के शौचालय में हेरा फेरी का मामला पकड़ में आ गया। इसमें 12 लाख रुपए का घोटाला सामने आया है। ग्रामीणों ने शपथपत्र के साथ जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर इकलहरा गांव की कब्रिस्तान बनवाने के नाम की हेराफेरी की शिकायत की थी। इस मामले की जांच जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी गई थी।

 डीपीआरओ ने इस मामले में आज दिन तक कोई जांच नहीं की और जांच को दबाए बैठे हुए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक डीपीआरओ ने मोटी रकम डकार ली है इसलिए जांच में हीलाहवाली कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत किए हुए कई महीना व्यतीत हो चुके हैं। अब देखना यह होगा कि डीपीआरओ इस मामले को कब तक दबाए बैठे रहेंगे।