सर्राफ का झोला लूटने वाले 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार: जेवरात बरामद
सर्राफ का झोला लूटने वाले 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार: जेवरात बरामद
फर्रुखाबाद। थाना मऊदरवाजा पुलिस ने सर्राफ का झोला लूटने वाले तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लूटे गए जेवरात व चोरी का ई रिक्शा बरामद किया है।
पुलिस ने कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी लखन शर्मा पुत्र बृजमोहन सुधांशु पुत्र नरेंद्र राजपूत एवं थाना जहानगंज के ग्राम रूनी निवासी अरुण कुमार पुत्र जयचंद को गिरफ्तार किया है तीनों युवकों की उम्र 21 से 24 साल की है। थाना पुलिस ने तीनों युवकों को अपाचे बाइक सहित जसमई अंडरपास के पास संदिग्ध अवस्था में पकड़ा।
तलाशी में अरुण के पास 315 वोट तमंचा एक कारतूस बरामद हुआ। युवकों ने पुलिस को बताया कि हम लोगों ने दो माह पूर्व मोहल्ला हाता सफदर खां भीकमपुरा से ई रिक्शा चुराया था। जिसको रायपुर गांव के पास फैक्ट्री के पीछे झाड़ी में छिपाया है।
चोरों ने पुलिस को बताया कि हम लोगों ने मोहल्ला बीबीगंज में सर्राफ का थैला एवं करीब थाना नवाबगंज अचरा रोड पर महिला का झाला तोड़ा था। पुलिस ने युवकों की निशादेही पर पु 12 बाली 6 नाक के फूल एवं 4 हाय बरामद की है। मालूम हो मोहल्ला बजरिया सालिगराम निवासी श्याम वर्मा ने 19 दिसंबर को मोहल्ला बीबीगंज स्थित सर्राफ की दुकान 5.40 बजे दुकान बंद की।
वह नकदी व जेवरात का झोला दुकान की पटिया पर रखकर सटर के ताले लगा रहे थे। उसी समय घात लगाए तीन युवक बाइक से श्याम वर्मा की दुकान के सामने पहुंचे। एक युवक बाइक से उतरकर श्याम वर्मा के निकट पहुंचा और उनके पास पटिया पर रखा झोल लेकर भागा।
जब तक श्याम वर्मा ने शोर मचाया तब तक लुटेरा बाइक सवार दोनों साथियों के साथ बीबीगंज पुलिस चौकी के सामने से गुरुगांव देवी मंदिर की ओर भाग गये थे। श्री वर्मा ने रिपोर्ट लिखी थी कि झोले में 20 हजार रुपए तथा 15 ग्राम बजनी सोने के जेवरात थे। बजरिया चौकी इंचार्ज प्रशांत कुमार एवं जसमई चौकी इंचार्ज तरुण सिंह ने यह गुड वर्क किया है।