गेंहू की फसल में पानी लगाने गया युवक की लाश मिट्टी में दबी मिली

Dec 18, 2023 - 20:32
 0  30
गेंहू की फसल में पानी लगाने गया युवक की लाश मिट्टी में दबी मिली
Follow:

युवक का शव खेत में मिट्टी से ढका मिला।

तीन दिन पूर्व आरोपी गेहूं फसल की सिंचाई के बहाने युवक को उसके घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था।

शराब के नशे में आरोपी ने ही मृतक के भाई से कहा था कि उसने तुम्हारे भाई को मार कर जमीन में दबा दिया है।

कायमगंज /फर्रुखाबाद। आज एक 27 वर्षीय युवक का शव गांव के बाहर गेहूं के खेत में मिट्टी से दबा हुआ पाया गया । सूचना पर डायल पुलिस 112 पहले पहुंची । इसकी सूचना पर थाना पुलिस तथा पुलिस क्षेत्राधिकार भी मौके पर पहुंच गए ।

 मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र कंपिल के गांव अलियापुर निवासी 27 वर्षीय हरिनंदन उर्फ बाबा यादव पुत्र धनपाल सिंह को इसी गांव का निवासी नंदराम यादव पुत्र रामराज सिंह यादव 16 दिसंबर की शाम को गांव के रकवे में लगे सरकारी नलकूप से अपने गेहूं की फसल की सिंचाई करने के बहाने अपने साथ बुलाकर ले गया था । किंतु जब वह वापस घर नहीं लौटा तो मृतक हरिनंदन सिंह के भाई प्रवेश तथा पिंटू ने नंदराम से पूछा कि बाबा घर वापस नहीं लौटे हैं ।

प्रवेश के अनुसार नशे की हालत में नंदराम ने उससे कहा कि हरिनंदन को तो मैंने मारकर खेत में ही दफन कर दिया है। लेकिन प्रवेश ने उसकी इस बात को मजाक समझा और शाम को ही अपने घर आ गया । रात भर इंतजार करने के बाद भी जब हरिनंदन वापस नहीं लौटा तो घर वालों को चिंता हुई ।

उन्होंने पूरी रात इधर-उधर खोज बीन की । किंतु कहीं कोई पता नहीं चला । सवेरे लगभग 8:00 बजे से कुछ पहले मृतक के घर वालों ने डायल पुलिस 112 को फोन द्वारा सूचना दी । डायल पुलिस मौके पर पहुंची । मृतक के घर वालों से बातचीत करने के बाद मौका देखने गई । इधर-उधर देखने के बाद घटनास्थल से लगभग 50 कम की दूरी पर मृतक की साइकिल झाड़ियां के पास पड़ी हुई दिखाई दी । तो शंका गहरा गई । इसके बाद जिस खेत में पानी लगाया था ।

उस पर जाकर देखा तो जिस जगह मृतक को मिट्टी में दबाया गया था । वहां उसकी जैकेट का एक भाग मिट्टी से लथपथ पानी से भीगा हुआ दिखाई दिया । उस जगह की मिट्टी हटाकर देखा तो नीचे शव दबा हुआ था । दबे हुए शव को थोड़ा ऊपर किया तो पुलिस के साथ में मौके पर मौजूद मृतक के परिजनों ने शव की पहचान हरिनंदन सिंह यादव उर्फ बाबा के रूप में की ।

सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकार सोहराव आलम तत्काल मौके पर पहुंच गए । उन्होंने मृतक के पिता भाई तथा अन्य लोगों से बातचीत करके घटना के संबंध में सत्यता जानने का प्रयास किया । साथ ही घटना का बारीकी से निरीक्षण किया । मृतक के पिता धनपाल तथा भाई प्रवेश एवं पिंटू ने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि नंदराम उसके भाई को घर से बुलाकर लाया था और यहां लाकर उसकी हत्या करने के बाद शव को मिट्टी से ढक दिया ।

सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए नमूने एकत्र किए ।समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजने की कार्यवाही करने में जुटी हुई थी । वहीं पुलिस ने इस घटना का पटाक्षेप करने के लिए गांव के ही दो लोगों को जिसमें एक ने आरोपी के साथ दारू का सेवन किया था । वहीं दूसरा उसका संबंधी बताया जा रहा है ।

दोनों को फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के लिए रोक लिया है। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। लोगों का कहना है कि मृतक बहुत सीधा-साधा अविवाहित गरीब आदमी था जो मेहनत मजदूरी करके अपना पालन पोषण करता था। थाना क्षेत्र कंपिल के गांव अलियापुर में घटी घटना के संबंध में वहां मौजूद लोग तथा मृतक के पिता एवं भाई तथा बिलखती महिलाएं कह रही थी कि हरिनंदन को पहले यहां शराब पिलाई गई और उससे खेत की सिंचाई भी करवाई ।

 इसके बाद फावड़ा से प्रहार कर उसकी जान ले ली । समाचार लिखे जाने तक बताया जा रहा है कि तीन नामजद लोगों के अलावा एक व्यक्ति जिसने साथ में घटना वाली शाम किसी शराब के ठेके पर जाकर साथ-साथ दारु पी थी । दूसरा आरोपी का रिश्ते में साढू , दोनों को पूछताछ के लिए पुलिस अपनी हिरासत में बैठा ले हुए है ।

अभी-अभी मिली सूचना के अनुसार हिरासत में लिए गए दो व्यक्तियों में से आरोपी के साढू चंद्रपाल सिंह को पूछताछ के बाद आशंका दूर होने पर छोड़ दिया गया है। वही पंचनामा भरने के बाद शव को भी पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।