चोरों ने फिर एक घर को निशाना बनाकर हजारों की नकदी तथा जेवरात किए पार

Dec 18, 2023 - 20:26
 0  36
चोरों ने फिर एक घर को निशाना बनाकर हजारों की नकदी तथा जेवरात किए पार
Follow:

चोरों ने फिर एक घर को निशाना बनाकर हजारों की नकदी तथा जेवरात किए पार

कायमगंज / फर्रुखाबाद । क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियों की घटनाओं को देखकर ऐसा लग रहा है , मानो घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों को पुलिस का कोई खौफ ही नहीं रहा है । लगातार हो रही चोरियों की कड़ी में एक चोरी की घटना आज और जुड़ गई ।

उसके अनुसार बताया जा रहा है कि गांव अताईपुर जदीद के मोहल्ला खटिकों के निवासी आफाक पुत्र अशफाक राजमिस्त्री का काम करते हैं और मजदूरी करने वह किसी दूसरे गांव गए थे । घटना वाली रात वह वहीं रुक गया था । इसलिए घर पर नहीं था ।गृह स्वामी की मां गुड्डी बेगम तथा बहन शबाना घर के बरामदे में सो रही थी ।

उसी समय दीवार के सहारे चोर आंगन में दाखिल हो गए । और कमरे की कुंडी खोलकर रखे बक्से और अलमारी खंगाली गृह स्वामी के अनुसार बक्से में रखे 75 हजार रुपया नगद ,आधा तोला बजनी सोने की झुमकी , एक सोने की अंगूठी एवं एक जोड़ी चांदी की तोड़िया चुरा ले गए ।

अस्त-व्यस्त पड़ा सामान देखकर घर की महिलाएं चीख पडीं । सूचना पाकर गृह स्वामी आफक भी घर पहुंचा । घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद डायल पुलिस 112 तथा इसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का बारीकी से निरीक्षण कर जांच पड़ताल की । घर में थी बिटिया की शादी चोरी के बाद परिवारीजन हो रहे परेशान कायमगंज ।

कोतवाली क्षेत्र के गांव अताईपुर जदीद में आफाक के घर हुई चोरी की घटना से परिवार वाले बहुत अधिक परेशान हो रहे हैं । उनका कहना है कि उसकी बहन शबाना की अभी अगले महीने 29 जनवरी को शादी होनी थी । उसी के इंतजाम के लिए रुपए तथा अन्य चीज इंतजाम कर घर में रखी थी । सब कुछ चोरी हो गया ।

अब शादी की व्यवस्था कैसे कर पाएंगे । इस घटना से पहले भी इसी गांव के मोहल्ला गिलजियान में खलील खान के यहां चोरी हो चुकी है ।इतना ही नहीं आफक के जिस घर में चोरों ने घटना को अंजाम दिया । उनके घर के ठीक सामने वाले घर में भी 15 दिन पहले चोर घटना को अंजाम दे चुके हैं ।

इस तरह एक के बाद एक लगातार हो रही चोरियों के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है । लोगों का कहना है कि लगातार हो रही चोरियों के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है । किसी भी घटना का ना तो खुलासा पुलिस कर पाई है और ना ही किसी चोर को अब तक पुलिस गिरफ्तार करने में सफल हुई है ।शायद इसीलिए चोरों के हौसले भी बुलंद होते जा रहे हैं।