कमीशन खोरी के चक्कर में गई प्रसूता की जान, आशा कार्यकत्री पर मढ़ा आरोप
कमीशन खोरी के चक्कर में गई प्रसूता की जान, आशा कार्यकत्री पर लगा आरोप
कायमगंज/ फर्रुखाबाद। कमीशन खोरी के चक्कर में एक प्रसूता की आज जान चली गई ।यह आरोप मृतका के परिजनों ने लगाए हैं ।दरअसल कोतवाली क्षेत्र कायमगंज के गांव प्रेम नगर निवासी विवेक कुमार की 35 वर्षीय पत्नी रीना देवी को प्रसव पीड़ा हुई ।
जिस पर परिजन बीते दिन आशा रवीना को साथ लेकर कायमगंज महिला अस्पताल पहुंचे थे । बताया गया कि कुछ देर भर्ती होने के बाद आशा बिना बताए प्रसूता को लेकर कमीशन खोरी के चक्कर में प्राइवेट मंजुला क्लीनिक पर लेकर चली गई । बताया गया कि प्रसूता के बेटी पैदा हुई । जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई ।
आनंन फानन परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लेकर दोबारा पहुंचे । जहां प्रसूता को चिकित्सक अमरेश ने देखते ही मृत घोषित कर दिया ।जानकारी देते हुए मृतका के पति ने बताया कि आशा कार्यकत्री रवीना महिला अस्पताल से लेकर उसे मंजुला क्लीनिक पर पहुंची थी ।आपको बता दें कि यह कोई नया मामला नहीं है ।
इससे पूर्व में भी कमीशन खोरी के चक्कर में न जाने कितनी प्रसुताओं की मौत हो चुकी है ।लेकिन फर्रुखाबाद का स्वास्थ्य विभाग बिल्कुल आंख मूंदकर बैठा है ।और आशा कार्यत्रियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है ।