SP मैडम, भाभी के पुलिसकर्मी से अवैध संबंधों के कारण भाई ने ...!

Dec 15, 2023 - 08:13
 0  31
SP मैडम,  भाभी के पुलिसकर्मी से अवैध संबंधों के कारण भाई ने ...!
Follow:

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सीआरपीएफ जवान ने हरियाणा के पिंजौर में बीती 5 दिसंबर को सीआरपीएफ कैंप में जान दे दी थी।

अब मामले में परिजन एसपी से मिलने पहुंचे हैं. सुंदरनगर के महादेव पंचायत निवासी पंकज (34) करीब 10 वर्ष से सीआरपीएफ में सेवारत था। पंकज का भाई रोहित कुमार भी भारतीय सेना में सेवारत है।

 रोहित ने आरोप लगाया है कि उसकी भाभी की अवैध संबंधों व मानसिक प्रताड़ना के कारण ही उसके भाई ने आत्महत्या की है, लेकिन इस बात को उसका अपना परिवार भी छिपा रहा है. इन सब आरोपों को लेकर रोहित एसपी मंडी के दरबार पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई. रोहित कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी भाभी का पिछले 2 साल से धनोटू थाना में कार्यरत एक पुलिसकर्मी के साथ अवैध संबंध था।

 जिसके बारे में उसके भाई को पता चल गया था और जिस कारण उसका भाई लगातार मानसिक रूप से परेशान रह रहा था. इसी से तंग आकर छह माह पहले भी उसके भाई ने आत्महत्या का प्रयास भी किया था. इन अवैध संबंधों की शिकायत उसके बड़े भाई पंकज कुमार ने धनोटु थाना को भी की थी, लेकिन थाना में इसकी कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई।

पुलिस ने कार्यवाई करने के बजाय मामले को दबाया. आज भी पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. पिंजौर पुलिस भी इस मामले पर लीपापोती ही कर रही है. उन्होंने एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है।

आरोपी पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर किया - डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि मृतक सीआरपीएफ जवान पंकज कुमार के भाई रोहित कुमार की शिकायत मिलने पर जांच की जा रही है. धनोटू पुलिस थाना के टीम ने मृतक सीआरपीएफ जवान के घर जाकर परिवार, भाई सहित कई अन्य लोगों के बयान दर्ज किए है।

पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि रोहित कुमार के भाई पंकज की मौत पिंजौर में हुई है. इनकी शिकायत के आधार पर एप्लीकेशन पंचकूला पुलिस को फॉरवर्ड कर दी गई है. जिस पुलिसकर्मी पर आरोप लगाए गए हैं, उसे लाइन हाजिर किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow