मिड डे मिल खाने की गुणवत्ता ठीक न होने पर रसोइया ने प्रधानाचार्य को धमकाया

Dec 14, 2023 - 20:21
 0  18
मिड डे मिल खाने की गुणवत्ता ठीक न होने पर रसोइया ने प्रधानाचार्य को धमकाया
Follow:

मिड डे मिल खाने की गुणवत्ता ठीक न होने पर रसोइया ने प्रधानाचार्य को धमकाया

कायमगंज/ फर्रुखाबाद। प्रदेश में मिड डे मिल की गुणवत्ता पर कई बार सवाल उठ चुके हैं और अब एक बार फिर से बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया है।

ताजा मामला कायमगंज कस्बा के कन्या विद्या पीठ इंटर कॉलेज के मिड डे मिल के खाने में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है।खाने में कीड़े मिलने से बच्चों ने हंगामा किया और प्रिंसिपल से शिकायत की। छात्रों का आरोप है कि मिड डे मिल का खाना जो हमे रसोइया के द्वारा दिया गया।उसमे कीड़े निकलते है और आए दिन खाने की गुणवत्ता ठीक नही होती है।

इस सम्बन्ध में प्रधानाचार्य ने बताया की विद्यालय में मध्याल भोजन योजना के अंतर्गत भोजन बनाने के लिए चार रसोईया लगी हुई है। बच्चों के लिए शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने के लिए निरंतर निर्देश दिए गए हैं। जब भी इस प्रकार का कोई निर्देश दिया जाता है तब रसोइया सीमा गलत व्यवहार करती है।

और कार्य में भी लापरवाही करती है।दिनांक 07/12/2023 को बच्चों ने भोजन में कीड़ा निकालने और अशुद्ध की सूचना दी।जिसके लिए सीमा ने बच्चों को धमकाया। मेरे द्वारा समझे जाने पर मुझे देख लेने और खटिया खड़ी कर देने की धमकी दी।

8/12/2023 को फिर सीमा ने आमर्यादित बात कही और उन तीन रसोइयों को भी उपद्रव करने को कहा 9/12/2013 को पुनः सीमा ने विद्यालय जाकर उन तीनो रसोइयों को उकसाकर लेकर चली गई l।और भोजन नहीं बनने दिया।अतः मैं विवश होकर सीमा को नोटिस भेजते हुए अधिकारियों को सूचित कर दिया।मुझे पूरी आशंका है की सीमा विद्यालय जाकर उपद्रव और आशांति फैले सकती है और मेरे ऊपर घातक हमला भी कर सकती है।