नाबालिक के साथ छेड़खानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार व बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में

नाबालिक के साथ छेड़खानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार व बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में

Dec 8, 2023 - 20:58
 0  36
नाबालिक के साथ छेड़खानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार व बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
Follow:

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में नाबालिग से छेड़खानी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में नवंबर माह में परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में परिजनों ने आरोप लगाया कि जब नाबालिग बेटी खेत में शौच को गई थी। उसी समय जावेद और फैज ने हाथ से इशारा करके बुलाया। इसके साथ ही छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया। इसके साथ ही आरोपियों ने कुछ दूर तक दौड़ाया भी। इस मामले में पाक्सो एक्ट सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। इसी क्रम में आरोपी को हिरासत में लिया।

इस मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर उमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपी को मुखबिर की सूचना पर कस्बा चौके से अभियुक्त जावेद और एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जो भी लोग दोषी होंगे उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

जियाउल हक की रिपोर्ट

Ziyaul Haq Ziyaul Haq द्वारा प्रकाशित की गई खबर/लेख के लिए लेखक ही पूर्ण रुप से जिम्मेदार है। इससे Surag Bureau का कोई संबंध नही है।