2 नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर भगाने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Jul 16, 2023 - 07:54
 0  26
2 नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर भगाने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार
Follow:

 आजमगढ़।उ0नि0 कमला सिंह यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तो अभिषेक कनौजिया पुत्र फिरतू कन्नौजिया निवासी ग्राम कुम्भ (मठिया) थाना बरदह आजमगढ व निखिल उर्फ गोलू पुत्र महेश्वरदत्त पंकज उर्फ रमेश निवासी भूलनडीह थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को खराट मोड़ से समय करीब 08:00 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।

आपको बताते चलें कि दिनांक 04-07-2023 को वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि मेरी नाबालिग लड़कियो (2 लड़कियो) को अभियुक्त अभिषेक कनौजिया पुत्र फिरतू कन्नौजिया निवासी ग्राम कुम्भ (मठिया) थाना बरदह आजमगढ व निखिल उर्फ गोलू पुत्र महेश्वरदत्त पंकज उर्फ रमेश निवासी भूलनडीह थाना बरदह जनपद आजमगढ़, बहला-फुसला कर भगा ले गये है ।

 इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 277/23 धारा 363/366/120बी भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 कमला सिंह यादव द्वारा प्रारम्भ किया गया। जिसके क्रम में दिनांक 12-07-2023 को समय करीब 16:00 बजे जिवली मोड़ से अपह्रता /पीड़िता (वादी की दोनो पुत्रियों) को बरामद कर लिया गया ।

जियाउल हक की रिपोर्ट