आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में गो-तस्करी के मामले में वांटेड चल रहा आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी हुआ फरार

आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में गो-तस्करी के मामले में वांटेड चल रहा आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी हुआ फरार

Dec 8, 2023 - 16:16
 0  13
आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में गो-तस्करी के मामले में वांटेड चल रहा आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी हुआ फरार
Follow:

गभीरपुर/आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार हो गया। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर आरोपी का इलाज चल रहा है। आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जिले के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि आरोपी पप्पू यादव गोवध के मुकदमें में लगातार वांटेड चल रहा था। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पप्पू यादव अपने एक साथी के साथ धरनीपुर विषया मोड़ की तरफ आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का प्लान बनाया। कुछ देर बाद एक बाइक से दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब आरोपियों को रूकने का इशारा किया तो आरोपी बाइक मोड़कर भागने लगे। पुलिस से अपने आप को घिरता देखकर आरोपियों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई कंट्रोल फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी। जबकि आरोपी का एक साथी भागने में सफल रहा। फरार आरोपी की पहचान कैफ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद किया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। एसपी सिटी का कहना है कि आरोपी के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

जियाउल हक की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ziyaul Haq Ziyaul Haq द्वारा प्रकाशित की गई खबर/लेख के लिए लेखक ही पूर्ण रुप से जिम्मेदार है। इससे Surag Bureau का कोई संबंध नही है।